बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई कर्ज की राशि, अब मिलेंगे 2 हजार करोड़

झांसी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बुंदेलखंड एक्सप्रेस के लिए कर्ज की राशि 2 हजार करोड़ रुपए कर दी गई है. इससे पहले इस योजना के लिए 1500 करोड़ रुपए की राशि का कर्ज देने के लिए बैंक आफ बड़ौदा के एमडी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएस जयकुमार ने सहमति जताई थी. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर बैंक ने कर्ज निवेश प्रस्ताव को 500 करोड़ और बढ़ा दिया है.

बैंक यह कर्ज उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण (UPDA) को देगा. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस एक्सप्रेस -वे परियोजना की निर्माण लागत 14850 करोड़ रुपये मंजूर की गई है. इसके लिए सरकार ने यूपीडा से कहा है कि एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए 7000 करोड़ का कर्ज विभिन्न बैंकों से ले सकता है. वहीं बाकी का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी.

माना जा रहा है बैंक आफ बड़ौदा द्वारा 2000 करोड़ का कर्ज मंजूर किए जाने के बाद अब दूसरे बैंक भी कर्ज देने के विचाराधीन  प्रस्तावों पर तेजी से निर्णय लेंगे. मालूम हो इस बैंक ने एक्सप्रेस-वे के लिए यूपीडा द्वारा बनाए गए बैंकों के कंसोर्शियम में भी 2000 करोड़ रुपये का निवेश किया था. 

बता दें अवनीश अवस्थी के मुताबिक यह  एक्सप्रेस-वे चित्रकूट के भरतकूप गांव से शुरू होगा और लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर इटावा में ग्राम कुदरैल तक बनाया जाना है. यह एक्सप्रेस-वे  चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरया व इटावा जिलों से गुजरेगा. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे  और यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते आगरा, दिल्ली और एनसीआर को बुंदेलखंड क्षेत्र से जोड़ने के लिए यह एक्सप्रेस-वे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. फिलहाल इस एक्सप्रेस-वे के लिए 95 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है. 

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *