बांदा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुंदेलखंड के दौरे पर है. सबसे पहले बांदा में पहुंचकर उन्होंने मेडिकल कॉलेज में रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद भाजपा के तेलंगाना के संगठन मंत्री की माताजी के त्रयोदशी भोज में शामिल हुए. जहां उन्होंने परिवार से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की इसके बाद वह विकास कार्यों की समीक्षा हेतु चित्रकूट लिए रवाना हो गए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट के लिए रवाना हो गए. जहां वह 3 बजे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे एवं जिला सभागार में कानून व्यवस्था संबंधी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.
संगठन मंत्री की माताजी के निधन पर महुआ गांव में लगा लगा नेताओं का तांता
भाजपा के संगठन मंत्री की माताजी के निधन पर बांदा के महुआ गांव में नेताओं का ताता लगा है. जहां उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत प्रदेश वह देश के कई दिग्गज नेता श्रद्धांजलि देने हेतु पहुंच चुके हैं. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महुआ गांव पहुंचे थे जहां उन्होंने परिवार को संबल प्रदान किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ का बुंदेलखंड दौरा, बांदा में किया प्रतिमा का अनावरण
