घर छीनने की मंशा से दलित परिवार पर हमला, 4 महिलाएं घायल 

बांदा: बुंदेलखंड में बांदा जिले के अंतर्गत बिसंड़ा थाना क्षेत्र में तेंदुरा गांव में गुरुवार सुबह अगड़ी जाति के एक समूह ने दलित परिवार के घर पर हमला कर दिया. इस हमले में दलित परिवार की एक बुजुर्ग महिला सहित चार महिलाएं घायल हुई हैं. पीड़ित परिवार की ओर से 100 नंबर पर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है हमलावर दलित परिवार से उनका घर छीनकर उस पर कब्जा करना चाह रहे थे.

बिसंड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस चैकी ओरन के प्रभारी उपनिरीक्षक आर.पी. वर्मा ने कहा, “अगड़ी जाति के एक समूह ने दलित परिवार में यह हमला सुबह करीब साढ़े छह बजे उस समय किया, जब बुजुर्ग दलित महिला शिवकलिया (58) अपने घर के पिछवाड़े गोबर के उपले उठाने गई थी. अगड़ी जाति के संतराम सिंह, उसका बेटा अमित सिंह, लालू सिंह और दो महिलाएं सावित्री व सपना ने उपले उठाने से दलित महिला को रोक दिया. जब वह नहीं मानी, तब इस समूह के आधा दर्जन लोगों ने एक राय होकर उस पर हमला बोल दिया.  उसे बचाने पहुंची गुड्डन (32), रोशनी (16) और सुनीता (29) को भी घर में घुस कर मारा-पीटा गया है.”

घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पीड़ित परिवार के मुखिया संतोष ने कहा, “हमले के समय घर में सिर्फ महिलाएं थीं. वह खुद जरूरी काम से इलाहाबाद में है. हमलावर समूह उसके परिवार का घर छीनना चाहते हैं. उच्च वर्ग की बस्ती में सिर्फ उसका घर बचा है, जिसे छीनने की कोशिश के चलते यह छठा हमला है. घटना की सूचना एसपी, थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस अधिकारियों को जरिए फोन दे दी गई है.”

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *