मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कृषि संबंधी बैठक हुई सम्पन्न

जालौन: मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास की अध्यक्षता में विकास भवन उरई स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु कृषि विभाग से संचालित कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू0 10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र/कृषि रक्षा उपकरण, रोटावेटर, सीडड्रिल, चेप कटर मानवरहित, पावर टिलर, लेजर लैंड लेवलर, हैरो, स्ट्रारीपर, कस्टम हायरिंग सेन्टर, पैडी मल्टी क्राप थ्रेसर, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं स्माल गोदाम इत्यादि की ई-लाटरी की प्रक्रिया जनपद स्तरीय गठित कमेटी की देखरेख में सम्पन्न हुई. 

जिसमें उप कृषि निदेशक जालौन एस०के०उत्तम, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, अग्रणी जिला प्रबन्धक इंडियन बैंक जिला परिषद उरई, प्रतिनिधि जिला उद्यान अधिकारी जालौन, प्रतिनिधि अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र जालौन, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कलैक्ट्रेट परिसर उरई, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी जालौन एवं जनप्रतिनिधि तथा जनपद के प्रगतिशील किसान सहित कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आनलाइन आवेदन करने वाले कृषकगण सहित अधिक संख्या में कृषक उपस्थित रहे.

ई-लॉटरी प्रक्रिया में जनपद के इच्छुक कृषकों द्वारा विभागीय पोर्टल के माध्यम से कृषि यंत्रों के क्रय पर अनुदान प्राप्त करने हेतु जनरेट किये गये टोकन के सापेक्ष विकासखण्डवार आबंटित लक्ष्यों के अनुसार कृषकों का चयन हुआ. यंत्रवार चयनित कृषकों का विवरण निम्नवत है. उन्होंने कहा कि कृषि यंत्र रोटावेटर के चयनित कृषक 32, सीडड्रिल के 15 कृषक, चेप कटर मानवरहित के 04 कृषक, पावर टिलर के 01 कृषक, स्माल गोदाम के 10 कृषक, लेजर लैंड लेवलर के 06 कृषक, हेरो के 02 कृषक, स्ट्रारीपर के 01 कृषक, कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी हेतु 06 कृषक, पैडी/मल्टी क्रॉप थ्रेसर के 01 कृषक, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के 01 कृषक का चयन हुआ है.

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *