पुलिस भर्ती परीक्षा नकल विहीन कराने हेतु जिला प्रशासन संकल्पित, डीएम ने जांची व्यवस्थाएं

जालौन: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु जनपद में सुबह 10ः00 बजे से यूपी पुलिस अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू हो गई थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने सयुंक्त रूप से परीक्षा केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा सपंन्न कराई जा रही है, जिससे कि नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हो सके. बता दे कि जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का आने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया. सभी अभ्यर्थी समय से पहले ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए. परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री मिली. प्रशासन एवं पुलिस की व्यवस्थाओं के बीच प्रथम पाली व द्वितीय पाली की परीक्षा अपने निश्चित समय पर शांतिपूर्ण तरीके से शुरू होने के साथ ही सम्पन्न हुई.

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पुलिस भर्ती के लिए बनाए गये 13 केन्द्रों पर प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा सकुशल, नकलविहीन एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुई. उन्होने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है. परीक्षा पर नजर रखने के लिए जोनल, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. जनपद में यह परीक्षा दिनांक 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को इन पाँच दिन और दो-दो पालियां में संपन्न कराई जाएगी. यदि इस दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास कोई भी कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि करता नजर आता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. परीक्षा केंद्र पर स्थापित सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम आदि का अवलोकन कर जायजा लिया गया.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *