वनकर्मियों पर हमला करने के मामले में 4 बालू माफिया गिरफ्तार

महोबा: बुंदेलखंड के अंतर्गत महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र में रविवार को वनकर्मियों पर हमला कर उनसे लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को चार बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनसे लूटी गई रकम भी बरामद कर ली है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए इन माफियाओं के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़, अब्दुल सलाम के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने बुधवार को लहचूरा नहर के पास से अवैध असलहों और लूट की रकम के साथ नामजद चार बालू माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया.  शेष चार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

बता दें रविवार की रात वनकर्मी वन क्षेत्र से अवैध बालू खनन की शिकायत पर जांच करने गए थे, जिन पर बालू माफियाओं ने हमला बोल दिया और उनके साथ लूटपाट की. इस हमले में वनकर्मी मुश्ताक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में घायल कर्मी की तहरीर पर बालू माफिया धन्नी कुशवाहा, परशुराम, महेंद्र और हरदयाल को नामजद करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *