जालौन: बुंदेलखंड में उत्तर प्रदेश के हिस्से आने वाले ज़िला जालौन में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) के 12 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाये लोगों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. यह पुलिसकर्मी पुलिसलाइन में ड्यूटी दे रहा था. वहीं अचानक इतनी संख्या में मामले सामने आने से इलाक़े में हड़कंप मच गया है. ज़िला प्रशासन ने सभी मरीज़ों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज, झांसी रेफर किया है. साथ ही इन लोगों के संपर्क में आने वालों भी पहचान की जा रही है.
जालौन के ज़िलाधिकारी डॉ. मन्नान अख़्तर के मुताबिक़ इनमें 7 मरीज़ हॉटस्पॉट इलाके़ के हैं. इसमें 4 मरीज़ कृष्णा नगर, 2 मरीज तिलक नगर और 1 मरीज पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल है. वहीं हॉटस्पॉट एरिया के बाहर कालपी नगर में भी 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ज़िले में एक साथ कुल 13 मरीज़ मिले हैं. हालांकि इनमें एक व्यक्ति हमीरपुर ज़िले के चिल्ली गांव का रहने वाला है. ये व्यक्ति उरई के कान्हा पैथोलॉजी में डायलिसिस कराने आया था.
प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से 7 मई को 665 लोगों के नमूने लेकर कोविड-19 जांच के लिये भेजे थे. इनमें 580 लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार तक आ चुकी है, जबकि 77 लोगों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है. जालौन डीएम के मुताबिक़ शुक्रवार को 12 नए कोरोना मरीज़ो के मिलने से ज़िले में संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर अब 24 हो गई है.