समथर में अधिकारियों की लापरवाही से बारिश में सड़ गया 100 कुंटल गेहूं

झांसी: गरीबी और भुखमरी की मार झेल रहे बुंदेलखंड में अधिकरियों की लापरवाही से झांसी जिले के समथर सहकारी संघ परिसर में बाहर पड़ा 100 कुंटल गेहूं बारिश से भीग कर सड़ गया है. जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने रविवार को बताया  कि मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली थी कि किसानों से खरीदा गया करीब 100 कुंटल गेहूं समथर सहकारी संघ लिमिटेड परिसर के बाहर बारिश में भीग कर सड़ गया है. इस संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है और जांच के आदेश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

बता दें बुंदेलखंड पहले से ही खाद्यान संकट से जूझ रहा है. ऐसे में यहां के सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों की ये हालत सोचने पर मजबूर करती है.  मालूम हो संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने ‘द स्टेट ऑफ फूड इनसिक्युरिटी इन द वर्ल्ड’ शीर्षक वाली 2015 की अपनी सलाना रिपोर्ट में दुनिया में सबसे ज्यादा भुखमरी के शिकार भारतीय समुदाय को बताया था.

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *