जाम से निजात पाने के लिए स्थानांतरित की जाएगी उरई सब्जी मंडी, बनी कार्ययोजना

जालौन: मौनी मंदिर के पास रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है. सब्जी मंडी के साथ आसपास मंदिर, मॉल व गेस्ट हाउस है. रोजाना दस से 15 हजार लोग यहां आते-जाते हैं. जाम से निजात के लिए पालिका ने सब्जी मंडी को दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए कार्ययोजना बनाई. दो माह पहले जगह को लेकर राठ रोड ओवरब्रिज का निरीक्षण अधिकारियों ने किया. जगह का चयन भी कर लिया गया. इसको लेकर पालिका की बैठक हुई. सभी व्यापारी सहमत हो गए. अभी तक जगह देने की बात कही जा रही थी. अब पालिका पक्के बॉक्स बनाकर देगी. इसमें सामान रखने की सुविधा होगी. पालिका ने जो कार्ययोजना बनाई है. इसमें सौ के करीब पक्के बॉक्स बनाए जाएंगे. नीचे दोनों तरफ बॉक्स बनेंगे. इसमें छोटे गेट भी लगाए जाएंगे. जिसमें सामान को रखा जा सके. इन बॉक्स की लंबाई व चौड़ाई पांच मीटर होगी. ऊंचाई चार मीटर होगी. करीब सात सौ मीटर की जगह ली जाएगी. जो राठ रोड से लेकर रेलवे फाटक तक चिह्नित की गई.

लाइसेंस के साथ अन्य सुविधाएं मिलेंगी
सब्जी मंडी के स्थान पर कई सुविधा भी दी जाएंगी. शौचालय, पानी, रोशनी की व्यवस्था पालिका करेगी. अभी जिस स्थान पर सब्जी मंडी बनी है. वहां कोई सुविधा नहीं है. इसके साथ ही सब्जी विक्रेताओं से किराया करीब 200 से लेकर 250 वसूला जाएगा॰ इसी में उनका लाइसेंस बनेगा. इससे आसपास कोई कब्जा नहीं कर पाएगा.

लोगों ने क्या कहा पढ़िये?
मुहम्मद जैनिश ने बताया कि अगर पालिका एक निश्चित स्थान दे देगी तो बार-बार भटकना नहीं पड़ेगा. अतिक्रमण के नाम पर परेशान नहीं होना पड़ेगा. लल्ला ने बताया कि अगर बॉक्स के लिए कोई टैक्स भी देना होगा तो दे देंगे. इससे उनको भटकना नहीं पड़ेगा. दस साल से भटक ही रहे हैं. वर्जन- जेई को ओवरब्रिज के नीचे जगह नापने और नक्शा बनाने के निर्देश दिए गए हैं. कितनी जगह में बॉक्स बनेंगे, किस प्रकार का नक्शा होगा. कितना बजट खर्च होगा. इसका पूरा प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया है. जल्द वह मिल जाएगा. उसके बाद काम शुरू किया जाएगा. इस क्षेत्र को वेंडिंग जोन घोषित कर दिया जाएगा.

 

 

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *