उत्तर प्रदेश : योगी सरकार हमेशा से ही दहशतगर्दों का खात्मा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद से डाली गई ISIS समर्थक एक युवक सद्दाम की पोस्ट यूपी एटीएस की नज़र में आ गयी. जिस पर तुरंत एक्शन लिया गया उस पोस्ट में युवक ने लिखा है कि ‘ संबिधान में परिवर्तन होने पर मुसलमानों को जागना होगा. जिहाद मेरे खून में है, कुर्बानी से नहीं डरेंगे. चुनी हुई सरकारें मुसलमानों पर ज़्यादती करती हैं. बाबरी मस्जिद के फ़ैसले से नाराज़ हूँ, बदले की चाहत है. ओसामा बिन लादेन एवं बुरहान वानी मेरे आदर्श हैं.’ इस पोस्ट को देखने के बाद यूपी एटीएस ने तत्काल प्रभाव से औरंगाबाद में छापेमारी शुरू कर दी. उन्होंने लगभग 11 घरों में छापेमारी की जहां पर उन्हें कुछ उर्दू की किताबें, लैपटॉप आदि देश विरोधी बस्तुएँ मिली. मामले को संज्ञान में लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.
सोर्स के मुताबिक, ATS ने इन लोगों को 15 से 18 जनवरी के बीच हेडक्वार्टर आने को कहा है जहाँ इनकी पूछताछ होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे गिरफ़्तारी भी हो सकती हैं. हालांकि महाराष्ट्र की सुरक्षा एजेंसी भी इस आपरेशन में शामिल हो गई हैं.
सोशल मीडिया बिंग से नज़र में आये संदिग्ध
यूपी एटीएस की एक विंग जो सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नज़र रखती है. जांच के समय उन्हें कुछ एकाउंट्स ऐसे मिले जो देश विरोधी कार्य मे लिप्त थे और इनका संबंध महाराष्ट्र के औरंगाबाद से था हालांकि वहाँ की जांच एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. लोकल एजेंसी से संपर्क करने पर पता चला कि 11 ऐसे लोग जो देश विरोध कार्यों में लिप्त हैं. वे अलग अलग जगहों पर मीटिंग करते हैं. इसके साथ ही इन लोगों ने यूपी में एक विशेष समुदाय के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला था तथा ये लोगों को देश का विरोध करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई के औरंगाबाद के छत्रपति संभाजीनगर में 17 सिंतबर को देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े लोगों ने बैठक की थी.