जालौन: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई द्वारा विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में शास्त्री क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की है. इस टूर्नामेंट में जालौन जिले की 8 टीमों ने प्रतिभाग किया था. पांच दिनों तक उरई के इन्द्रा स्टेडियम में चला ये टूर्नामेंट काफ़ी रोमांच भरा रहा. फाइनल में किसान क्रिकेट क्लब और शास्त्री क्रिकेट क्लब में कड़ा मुकाबला रहा और इस दौरान शास्त्री क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.
विजयी टीम हुई सम्मानित
नगर पालिका परिषद उरई के चेयरमैन विजय चौधरी एवं विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश सह मंत्री निर्मल तिवारी ने विजयी टीम शास्त्री क्रिकेट क्लब को 5100 रुपये नकद, सील्ड और खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं उप विजेता टीम किसान क्रिकेट क्लब को 2100 रुपये का नकद पुरस्कार, सील्ड और मेडल प्रदान किया गया.
निर्मल तिवारी ने इस दौरान कहा कि हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. हमें किसी खेल को खेलते समय मन में किसी भी प्रकार का द्वेष भाव नहीं रखना चाहिए. खेल में हार जीत तो लगी रहती है. इस आयोजन में विभाग संगठन मंत्री सौरभ शर्मा, प्रान्त सह मंत्री चित्रांशु सिंह, जिला संयोजक सत्यम द्विवेदी, जिला सह संयोजक शशांक चंदेल, सहयोग नामदेव, कार्यक्रम संयोजक अभय दुवे सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में शास्त्री क्रिकेट क्लब ने मारी बाज़ी
