द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का मेडिकल कॉलेज में हुआ आयोजन

जालौन:  मेडिकल काॅलेज के सभागार में  गुरुवार को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखबाड़ा  कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  इसमें व्यवसायिक वाहन चालकों/परिचालकों/प्राइवेट एम्बुलेंस कर्मियों/यूपीडा व एन.एच.ए.आई. के कर्मियों, विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, अध्यापकों, अध्यापिकाओं व मेडिकल काॅलेज के चिकित्साकों ने प्रतिभाग किया गया.  इस दौरान डाॅ0 सुनित सचान की टीम के नेतृत्व में सड़क दुर्घटना के वक्त किस तरह से लाइफ सपोर्ट प्रदान करना है इसका भी प्रशिक्षण मेडिकल स्टाफ को दिया गया . कार्यक्रम में राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल की मुख्य भूमिका रही.

राजेश कुमार ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा दिलाते हुए बताया कि सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की कैसे मदद की जाए.
उन्होंने छिरिया कट के पास और यात्रीकर अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय ने झाँसी-कानपुर हाइवे पर जोल्हूपुर के पास ओवर लोडिंग, गलत नम्बर प्लेट, बिना एचएसआरपी लगे वाहन, सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनो और रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप की चेकिंग की, चालकों को लेन ड्राइविंग के बारे में बताया गया और रात के वक्त हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के सम्बन्ध में भी जागरुक किया गया.  साथ ही मार्ग पर बनी लेन ड्राइविंग व सांकेतिक चिन्हों पर प्रकाश डालते हुए सेफ ड्राइविंग कर सावधानी बरतने हेतु आग्रह किया.

 

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *