जालौन: गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए कड़ी कार्यवाही करने एवं ऑपरेशन कन्विक्शन कार्य योजना के तहत अपराधियों को जल्द से जल्द सज़ा दिलाने तथा जनसुनवाई को सरल व सुगम बनाने हेतु आदि कार्यों के लिए पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ इरज राजा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
पुलिस कर्मी सिल्वर पदक से होंगे सम्मानित
पुलिस महानिदेशक द्वारा सेवा अभिलेख के आधार पर एवं शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा सेवा अभिलेख के आधार पर प्रशंसा चिन्ह प्रदान करने वाले पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं. सबसे पहले श्रीराम प्रजापति जो कि मुख्य आरक्षी के पद पर जालौन में तैनात हैं उन्हें सिल्वर पदक से सम्मानित किया जा रहा है, निरंजन सिंह ये भी मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात हैं इन्हें सिल्वर पदक से सम्मानित किया जाएगा, ब्रजेन्द्र भदौरिया जो कि मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात हैं इन्हें भी सिल्वर पदक से सम्मानित किया जाएगा, आकाश जैन ये आरक्षी के पद पर तैनात हैं इन्हें भी सिल्वर पदक दिया जाएगा और अंत में अंकुश शंखवार जो कि आरक्षी के पद पर तैनात हैं इन्हें सिल्वर पदक से सम्मानित किया जाएगा. इन सभी पुलिसकर्मियों को आज गणतंत्र दिवस के दिन ही ये पदक प्रदान किये जायेंगे.