पालतू पिटबुल ने ली 80 साल की महिला की जान,41 देशों में बैन है यह कुत्ता

लखनऊ : लखनऊ में मंगलवार को 80 बर्षीय महिला को उसके ही कुत्ते पिटबुल ने हमला करके जान से मार दिया. मृतका के बेटे ने पुलिस को बताया उसके घर में तीन कुत्ते हैं, जिसमे पिटबुल के अलावा दो लैब्राडोर कुत्ते भी है. यह घटना उस समय की है जब वह घर का सामान लेने बाजार चला गया था तभी कुत्ते ने महिला पर हमला पर हमला कर दिया. महिला को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर्स ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहाँ वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया गया.

खाना लेकर गई थी महिला
घर में मौजूद और सदस्यों ने बताया कि कुत्ते ने महिला पर हमला तब किया जब बृद्ध महिला पिटबुल के लिए करीब 5 बजे खाना लेकर गई थी. जिस समय कुत्ता बंधा हुआ नहीं था. महिला पर हमला होते ही महिला चीख पुकार करने लगी तभी घर के अन्य सदस्य बचाने के लिए आये लेकिन तब तक कुत्ते ने महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. आनन फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहाँ महिला को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़े : पब्लिक टॉयलेट्स पर लिखे गए मुग़ल शासकों के नाम, फूटा जनता का गुस्सा

आक्रामक प्रजाति होती है पिटबुल .
पिटबुल कुत्ते की बहुत ही आक्रामक प्रजाति होती है जिसकी वजह से इसे जर्मनी , डेनमार्क,कनाडा,इटली जैसे करीब 41 देशों ने इसके पालन पर बन लगा रखा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये कुत्ता तब तक अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखता है, जब तक सामने वाला बुरी तरह घायल न हो जाये.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *