बुंदेलखंड को मिला एक्सप्रेस-वे, जालौन के कैथेरी में मोदी ने किया उद्घाटन

जालौन : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को जालौन के कैथेरी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे का उद्घाटन किया. आपको बता दें कि यह एक्सप्रेस वे 296किलोमीटर लम्बा है. एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के 7 जिलों बाँदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा से होकर गुजरेगा . मोदी करीब 11: 30 बजे जालौन पहुंचे. उनके स्वागत की तैयारी के लिए बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल थे. यहां मोदी ने पहुंचते ही पहले एक्सप्रेस वे का मॉडल के माध्यम से निरीक्षण कर पौधरोपड़ किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता के उद्घोष के साथ की और फिर बुंदेली बोली में उन्होंने कहा ” बुंदेलखंड के वेदव्यासजी की जन्मस्थली, हमाई बाईसा रानी लक्ष्मीबाई जी की धरती पे हमें बेर- बेर आवे को अवसर मिलो, हमें बहुतई प्रसन्नता भई “

मुफ्त की रेवड़ी बांटने का कल्चर घातक
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में मुफ्त का खाने की लोगो को आदत पड़ गयी है. इसका ही कुछ नेता फायदा उठा रहे है. उन्होंने कहा कि मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है. मुफ्त की रेवड़ी देश के विकास के लिए बहुत घातक है. लेकिन हमें पूर्ण विश्वास है कि बुंदेली जनता मुफ्त के सामान को दरकिनार कर मेहनत करके अपने पसीने की कमाई से खाना पसन्द करेगी.

ये भी पढें : श्रीलंका संकट: राजपक्षे का इस्तीफा, पीएम विक्रमसिंघे बने अंतरिम राष्ट्रपति

बाग़ियों और डकैतों से मुक्त हुआ बुंदेलखंड
मोदी ने बुंदेलखंड के अतीत पर भी नजर डाली. उन्होंने कहा पहले जब अन्य सरकारें थीं, तब बुंदेलखंड में बागियों का दबदबा रहता था. लेकिन जबसे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी सरकार आई तब से बागी, डकैत, गुंडे, माफिया सभी बिलों में जाकर छिप गए या फिर सुधर गए. उन्होंने कहा पहले इन बीहड़ों में कोई नेता आने की हिम्मत नहीं करता था. लेकिन ये वो बुंदेलखण्ड नहीं है, जो लुटेरों से घिरा रहता था. ये नया विकासशील बुंदेलखंड है. जहाँ बुन्देली जनता सुकून से जीवन यापन कर रही है. अब तो बुंदेलखंड को एक्सप्रेस वे भी मिल गया है, अब आपकी यात्रा के साथ साथ समय की भी बचत होगी.

ये भी पढें : कृत्रिम बारिश से बुंदेलखंड का सूखा मिटाएगा आईआईटी कानपुर

बुंदेलखंड में टूरिज्म सर्किट बनाए योगी सरकार
मोदी ने उड़ीसा के कलाकारों की रेत से बनी आकृतियों को देखने के बाद कहा यूरोप के बहुत से देश ऐसे हैं जहां किले देखने के लिए टूरिज्म सेक्टर बने हुए है. मैं योगी सरकार से आग्रह करता हूँ कि बुंदेलखंड में टूरिज्म सर्किट बनाए. इससे दुनिया में लोग बुंदेलखंड और बुंदेली लोगों को जानें. वे आयें और इस पावन माटी के लोगों का शौर्य देखे और यहां के प्रसिद्ध किले देखें.

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *