वाराणसी में जातिगत टिप्पणी करने पर वकील की गोली मारकर हत्या

वाराणसी : देश मे कुछ विशेष पर्व या त्योहार हो तो कुछ अनहोनी की आशंका बनी रहती है. ऐसा ही एक मामला वाराणसी में देखने को आया है जहां एक व्यक्ति ने न्यू ईयर की पार्टी में जातिगत टिप्पणी करने को लेकर एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पार्टी में सनसनी फैल गयी एवं आरोपी अपनी गिरफ्तारी देने के लिए थाने जा पहुंचा. जिसको पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की छानबीन  शुरू कर दी है.

आइए समझते हैं पूरा मामला 
दरअसल यह मामला वाराणसी के ताड़ीखाने के पास का है. यहां पास में ही विद्या लॉन के पास न्यू ईयर की पार्टी चल रही थी. जहां पर वकील राघवेंद्र (मृतक) एवं आरोपी युवक हरदेन्दु शेखर त्रिपाठी दोनों ही इस पार्टी में मौजूद थे. दोनों ही एक दूसरे को पहले से ही जानते थे. यहाँ पर पार्टी में शराब एवं नॉनवेज भी था. खाना खा-पीकर जब वकील नशे में धुत हो गया तो वह हरदेन्दु को डांस करने के लिए डांस फ्लोर की तरफ़ खींचने लगा. लेकिन जब हरदेन्दु ने डांस करने से मना कर दिया तो वकील उसके साथ गली गलौच एवं जातिगत टिप्पणी करने लगा तो हरदेन्दु को गुस्सा आ गया. हरदेन्दु ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकालकर वकील को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

बोला ‘साहब गिरफ़्तार कर लीजिए हत्या करके आया हूं’
घटना को अंज़ाम देने के बाद आरोपी युवक हरदेन्दु शेखर त्रिपाठी पास के ही कैंट थाने जा पहुंचा और उसने दरोगा की टेबल पर अपनी पिस्टल रख दी और कहा कि मुझे गिरफ़्तार कर लीजिए हत्या करके आया हूं. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

 

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *