कैलिया : कैलिया क्षेत्र के लोगों के लिए अभी तक नासूर बना वह रोड अब वरदान साबित होने वाला है. सड़क संबंधी एक राहत भरी ख़बर सामने आई है कि अब तक जो सड़क जिस पर लोग जाने से भी कतराते थे अब उस पर सुखद रूप से कम समय में ज्यादा यात्रा कर सकेंगे. कैलिया जो कि मध्यप्रदेश की सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है तथा विकास के मामले में भी यह बहुत पिछड़ा हुआ क्षेत्र है लेकिन अब यह सड़क योजना यहाँ के लोगों के लिए वरदान साबित होगी.
करीब 46 करोड़ लागत से बनेगी सड़क
माधवगढ़ विधानसभा से विधायक मूलचंद्र निरंजन के अथक प्रयास से इस सड़क का 45 करोड़ 80 लाख 11 हज़ार की लागत से चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण करवाया जाएगा.यह कोंच से मध्यप्रदेश की सीमा से सटे गांव सलैया तक जाएगी.
सड़क का रूट क्या होगा?
कोंच के प्राचीन दोहर मंदिर से शुरू होने वाली यह सड़क सबसे पहले ग्राम घमूरी से होते हुए खैरी , देवगांव , पिपरी के पुल से होते हुए कैलिया पहुँचेगी. कैलिया से इसका रुट बायपास से होते हुए ऊंचागांव मोड़ , चटसारी फ़िर अंत मे सलैया पुल पर पहुँचेगी जहां से मध्यप्रदेश की सीमा की शुरुआत होती है.
क्षेत्र के लोगों का क्या कहना है?
ग्राम कैलिया के निवासी पंकज उपाध्याय का कहना है कि इस सड़क के बन जाने से समय की बचत के साथ-साथ अपनी भी सुरक्षा होगी क्योंकि सड़क के खराब होने के कारण आये दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता था जिससे अब लोगों को राहत मिलेगी.