जीतू पटवारी बने मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष

मध्यप्रदेश : कांग्रेस की मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. यहां पर कांग्रेस के कद्दावर नेता तथा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की जगह राउ विधानसभा सीट से 2 बार के विधायक जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी.वहीं पर उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया.सिंघार धार जिले की गंधवानी सीट से विधायक है साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री जमुनादेवी के भतीजे हैं.

एक नज़र पटवारी पर
जीतू का जन्म 1973 के नवंबर में हुआ था. ये पहली बार सन 2013 में राउ विधानसभा सीट से विधायक बने थे.सन 2018 के विधानसभा चुनाव में पटवारी को जनता ने दूसरी बार आशीर्वाद दिया और फ़िर से विधायक बने.कांग्रेस सरकार गठन होने के समय इन्हें युवा एवं खेल मामलों में मंत्री बनाया गया. पटवारी राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट और कांग्रेस की मध्यप्रदेश यूथ विंग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जीतू को इस वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

नई नियुक्तियों में बनाया जातीय समीकरण
कांग्रेस ने अपने प्रदेश संगठन की नई नियुक्तियों में जातीय सन्तुलन को बनाये रखा. यहाँ पर जीतू पटवारी जो कि ओबीसी वर्ग से आते हैं. उमंग सिंघार आदिवासी वर्ग के बड़े चेहरे हैं. इसके साथ ही हेमंत कटारे को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया जो ब्राह्मण वर्ग से आते हैं.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *