पाकिस्तान : देश और दुनिया के सिरदर्द बने आतंक के पर्याय दाऊद इब्राहिम की ज़हर देकर हत्या कर दी गई. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पायी हैं. मामले की जानकारी पाते ही मुम्बई पुलिस हरक़त में आयी और दावे की जांच में जुट गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में एक अस्पताल में भर्ती है तथा उसका इलाज़ चल रहा है.
कौन है दाऊद इब्राहिम?
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का जन्म 27 सितम्बर 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था. उसका बचपन मुम्बई में बीता था तथा उसके पिता सलीम कश्मीरी आज भी उस इलाके में रहते हैं. सन 1970 में आतंक की दुनिया में उसने क़दम रखा और अपना टेरर सिंडिकेट डी कंपनी बनाई. जिसका उद्देश्य ड्रग्स स्मगलिंग, हत्या, अपहरण आदि वारदातों को अंज़ाम देना था. दाऊद के ख़िलाफ़ 1993 में हुए बम धमाकों में मुकदमा दर्ज है जिसमें 257 लोग मारे गए तथा 700 लोग घायल हो गए थे. सन 2003 में संयुक्त राष्ट्र इसको अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी कर चुका है तथा इसके ऊपर 25 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा गया था. भारतीय जांच एजेंसी एनआईए ने पिछले साल लिस्ट जारी की थी जिसमें इसके ऊपर 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. जनवरी में मीडिया के साथ बातचीत करते समय इसकी बहन हसीना ने बताया था कि दाऊद इस समय पाकिस्तान के कराची में है और उसने दूसरी शादी कर ली है हालांकि पाकिस्तानी सरकार कराची में उसकी उपस्थिति को नकारती है.
दावा सोशल मीडिया पर वायरल
दाऊद की ख़बर सुनते ही सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ सी आ गयी. कुछ यूज़र्स का उसकी मौत की ख़बर आतंकवाद का खत्म होना बताया है. हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यदि इस बात में सच्चाई है फ़िर भी पाकिस्तान उसके मरने के बाद भी उसकी उपस्थिति को नकारेगा. सोशल मीडिया पर कई तरह की और चर्चाएं चल रही हैं अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है हालांकि मुम्बई पुलिस इस मामले की ख़ुफ़िया रूप से जांच में जुटी है.