जालौन : राष्ट्रीय कथावाचक एवं योग गुरु स्वामी परमानंद जी के सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार हो गया है. शुभारंभ के शुभ अवसर पर नगर में भव्य एवं दिव्य तरीके से शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इसमें नगर के ही नहीं अपितु क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
क्या है तय कार्यक्रम ?
यह कार्यक्रम सात दिवसीय होगा जो दिनांक 15 दिसंबर से शुरु होकर 22 दिसंबर तक चलेगा. यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रांगण में हो था है. कार्यक्रम अंतर्गत सुबह योग का सत्र रहेगा जो स्वयं स्वामी जी करवाएंगे तथा शाम के समय भागवत कथा का पान उनके प्रिय शिष्य स्वामी ज्योतिर्मयानंद महाराज द्वारा कराया जाएगा.
स्वामी जी ने योग को लेकर क्या कहा ?
परमानंद जी ने योग को लेकर कहा कि इससे हमारे शरीर की थकान दूर होती है और हम हमेशा तरोताजा महसूस करते हैं। यदि आप नियमित रूप से योग करते हैं तो आपके शरीर में ऊर्जा का संचार होगा. योगाभ्यास शरीर को स्वस्थ बनाता है, क्योंकि यह हमें रोगों से लड़ने की शक्ति देता है. हृदय रोग, मधुमेह और अस्थमा जैसी कई अन्य बीमारियों के लिए योग की सलाह दी जाती है.
इस मौके पर प्रमुख सेवक के रूप में गुरुप्रकाश दीक्षित, श्याम किशोर दौहलिया, धर्मेंद्र चौहान , अभिषेक हर्षवर्धन, सर्वोदय उपाध्याय, अभिनव उपाध्याय, शिवम शर्मा , अमन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे.