साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर भाजपा नेता के ख़िलाफ़ एफआईआर , पेंटर गिरफ़्तार

जालौन : जिले के उरई कोतवाली में 2 दिन पहले सामुदायिक शौचालयों पर मुग़ल बादशाहों के नाम लिखने के प्रकरण में पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ़ दर्ज कर ली है और दीवारों पर नाम लिखने वाले पेंटर को भी गिरफ़्तार कर लिया है . मामला डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी रवि कुमार के पास पहुंचने पर उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को तत्काल नाम हटाने और दोषी पर कार्रवाई करने के निर्देंश दिए थे . मामले में पेंटर को गिरफ्तार किया गया है
क्या है मामला ?
आपको बता दें कि बीते दिनों अराजक तत्वों ने शहर के सामुदायिक शौचालयों पर रात के अंधेरे में मुग़ल बादशाहों के नाम लिख दिए . सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फ़ोटो वायरल होने पर जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और नगर पालिका परिषद उरई को तुरंत नाम पुतवाने के आदेश दिए .
नगरपालिका कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता पर रिपोर्ट दर्ज कर नाम लिखने वाले पेंटर को भी पकड़ लिया है .
इस पर नगरपालिका प्रशासन ने शहर कोतवाली में मंगलवार को भाजपा के नगर उपाध्यक्ष कपिल तोमर के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की तहरीर दी . पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर नाम लिखने वाले पेंटर अनीस कुमार निवासी बम्हौरी को पकड़ लिया है . जिससे पूछताछ की जा रही है . शहर कोतवाल शिवकुमार सिंह का कहना है कि पालिका की तहरीर पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर पेंटर को गिरफ्तार कर लिया गया है . मुख्य आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा .

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *