कांग्रेस की उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा 20 दिसंबर से शुरू, बनाई गयीं कमेटियां

कांग्रेस को 3 प्रमुख राज्यों में मिली हार आलाकमान के लिए चिंता का विषय बना हुआ है . इसको लेकर कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब उत्तर प्रदेश के वोटर्स को आने वाले लोकसभा चुनाव में साधने की योजना बनाई गई है . यह यात्रा सहारनपुर से शुरू होकर सीतापुर तक चलेगी . इस यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश स्तर के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे .         

 किन किन जिलों से होकर निकलेगी पैदल यात्रा ?
आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी सीटों पर पैनी नज़र रहेगी. हालांकि यह यात्रा सहारनपुर से होते हुए मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखनऊ और सीतापुर से आदि जिलों में निकलेगी .     

किस प्रकार से बनाई गयीं कमेटियां ? 
लखनऊ जिले में रुकने और खाने पीने का इंतजाम देखने के लिए कुल 15 लोगों की कमेटी बनाई गई है. इसी तरीके से 26 सदस्यीय एक समन्वय कमेटी भी बनाई गई है और 21 सदस्यीय पब्लिसिटी एवं ब्रांडिंग कमेटी बनाई गई है. 24 सदस्यीय मोबिलाइजेशन कमेटी भी बनाई गई है. इन कमेटियों की मदद से ही कांग्रेस पार्टी अपनी यात्रा निकालेगी.

स्टार प्रचारक के रूप में प्रियंका गांधी भी हो सकती हैं शामिल.
पूरे राज्य में कांग्रेस लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपनी छवि सुधारने को लेकर पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को मुख्य तौर पर चुनावी मैदान में उतार सकती है. इस यात्रा में कांग्रेस के तमाम केंद्रीय स्तर के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है जिससे कि यात्रा को मज़बूती प्रदान होती रहे. यूपी जोड़ो यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में विधायक आराधना मिश्रा, प्रमोद तिवारी, डॉक्टर निर्मल खत्री, बृजलाल खाबरी, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, अजय कपूर, संजय कपूर जैसे उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता इस यात्रा में रहेंगे.  इस यात्रा में हर जिले के लिए मीडिया टीम भी बनाई गई है, जिसको डॉ सीपी राय, अशोक सिंह, अंशु अवस्थी सहित उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सभी 18 प्रवक्ता लोगों जानकारी देने का काम करेंगे.

 

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *