राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत एक्सपोजर विजिट में बच्चों ने जानी ब्रह्मांड और अंतरिक्ष की बारीकियां

जालौन: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत सितंबर के अंतिम सप्ताह में हुई क्विज प्रतियोगिता में विकासखंड जालौन के चयनित 100 छात्र-छात्राओं को एक्सपोजर विजिट हेतु झांसी स्पेस म्यूजियम झांसी में भ्रमण कराया गया. खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राजपूत ने बस को हरी झंडी दिखाकर झांसी के लिए रवाना किया. इस एक्स्पोज़र विजिट में 100 छात्र-छात्राओं ने झांसी स्पेस म्यूजियम में ब्रह्मांड और अंतरिक्ष की बारीकियां को समझा. इस भ्रमण के अंतर्गत झांसी संग्रहालय और झांसी के किले का भी भ्रमण किया. जिससे बच्चों ने उनके ऐतिहासिक महत्व को जाना.

इस भ्रमण कार्यक्रम में बच्चों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राजपूत विकासखंड जालौन की एआरपी टीम से कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ,अमित गुप्ता,संदीप श्रीवास्तव ,वेद प्रकाश ने भी प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम में सभी बच्चे राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के लोगो अंकित टी-शर्ट और कैप में नजर आए. इस कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को परीक्षा बांध का भी भ्रमण कराया गया. बच्चे इस विजिट से बहुत उत्साहित नजर आए और उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. इस एक्स्पोज़र विजिट में राजेश प्रजापति, नीरज शर्मा,जगमोहन,प्रवीण विश्वकर्मा, परमानंद का विशेष सहयोग रहा.

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *