केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई का 10 वीं CBSE 10th Result 2024 और 12वीं का परिणाम CBSE 12th Result 2024 घोषित हो गया है. सीबीएसई रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर अभ्यर्थी अपना रोल नंबर डाल कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नतीजों की ख़ास बात ये रही कि इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. 2024 के 12वीं के नतीजों में 91.52 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 85.12 फीसद लड़के पास हुए हैं. इस साल गाजियाबाद के सेंट टेरेसा स्कूल की नितिमा और केडीबी स्कूल की राधिमा ने में सीबीएसई 12वीं कक्षा में 99.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.
अगर पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो 2023 में 90.68 फीसदी लड़कियां और 84.67 फीसदी लड़के पास हुए थे. वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल का पास प्रतिशत 93.60% है, जो पिछले वर्ष के से 0.48% अधिक है. पिछले साल कक्षा 10वीं में 93.12% छात्र सफल हुए थे.
2024 में कुल 1633730 छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 1621224 छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 1426420 छात्र पास हुए हैं। इस साल सभी विषयों में कुल पास फीसद 87.98 फीसद रहा. साथ ही 12वीं कक्षा परीक्षा में उपस्थित हुए कुल छात्रों में से 122170 या 7.54 फीसदी को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है. अब इन छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी जो 15 जुलाई को होनी है.
बता दें इस साल सीबीएससी बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयजोन फरवरी से अप्रैल तक किया गया था. सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक चली थी. इससे पहले सीबीएसई ने कहा था कि 10वीं 12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद आएगा। लेकिन बोर्ड ने इससे पहले ही 10वी और 12वीं का रिजल्टजारी कर दिया। रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा DigiLocker कोड्स और उमंग एप से भी चेक किया जा सकता है.