उरई में आयोजित होगा ‘बुंदेलखंड गौरव महोत्सव’, लगेगा रोमांच का तड़का

जालौन: उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा बुंदेलखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुंदेलखंड के सभी सात जिलों मे “बुंदेलखंड गौरव महोत्सव” का आयोजन करा रही है.  इसी क्रम में उरई के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में 1 फरवरी से इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है. महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य बुंदेलखंड में सबसे पर्यटन को बढ़ावा देना है. सभी जिलों में होने वाले इस आयोजन से बुंदेली संस्कृति, सभ्यता से देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लोग भी रूबरू होंगे. इससे पहले दो जिलों झांसी और ललितपुर में इसका आयोजन हो चुका है. अब ज़िला जालौन में भी रंगारंग कार्यक्रम से रोमांच का तड़का लगेगा.

महोत्सव में हॉट एयर बैलून के साथ लेज़र शो व अन्य 
महोत्सव में मुख्य आकर्षण के केंद्र पर बुंदेलखंड वासी हॉट एयर बैलून के साथ लेज़र शो का लुत्फ़ उठाएंगे. इसके साथ ही सुबह के समय योगाचार्यों द्वारा योग कराया जाएगा. शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ग्रीन फायर क्रैकर्स शो भी होगा. वाटर स्पोर्ट्स का भी आयोजन कराया जाएगा. अंत में जिले में जो भी हेरिटेज प्लेस है अर्थात जो भी ऐतिहासिक स्थल है उनका भ्रमण इस महोत्सव के तहत कराया जाएगा ताकि सभी बुंदेलखंडवासी अपनी विरासतों का इतिहास और उनकी कहानी ज़ेहन में ताज़ा कर सकें. 

बुंदेलखंड में कब और किस ज़िले में होगा महोत्सव?
सबसे पहले हम बात करें तो झांसी और ललितपुर ज़िले में इसका आयोजन पिछले दिनों में हो चुका है. अब जालौन में 1 व 2 फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) में इसका आयोजन होगा. वहीं हमीरपुर ज़िले के लोग 5 व 6 फरवरी को इस महोत्सव का लुत्फ़ उठा सकेंगे. अब हम बात करें वीरों की भूमि महोबा की तो यहां 9 व 10 फ़रवरी को इसका आयोजन होगा. वहीं चित्रकूट में इसका आयोजन 13 व 14 फ़रवरी को होगा. अंत में बांदा ज़िले में इसका आयोजन 16, 17 व 18 फ़रवरी को होगा. महोत्सव में सभी जिलों में कार्यक्रमों की वही थीम रहेगी यानि सभी जिलों में एक जैसे ही कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *