अयोध्या में ‘कला रत्न’ से सम्मानित हुई अशोक गहोई एंड संस के कलाकार

जालौन : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां ज़ोरो-शोरों से चल रहीं हैं.  नगर को सजाया जा रहा है और इस सजावट के लिए अयोध्या कला संस्कृति महाकुंभ के तत्वाधान में  कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने देश के कई हिस्सों से कलाकारों की टीमें  पहुंची हैं. इसमें जालौन की टीम अशोक गहोई एंड संस भी शामिल है. जालौन की टीम ने यहां दीवारों पर भगवान श्री राम और रामायण से जुड़े प्रसंगों का शानदार चित्रण किया है. यहां जालौन के कालाकारों की इस टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों की लिस्ट में शामिल भी शामिल किया गया और अयोध्या कला रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया.

टीम में शामिल मुस्लिम कलाकार मोहम्मद मुस्तकीम ने इस दौरान भाईचारे का संदेश दिया . उन्होंने कहा कि श्रीराम के चित्र बनाते हुए और अयोध्या जैसे धार्मिक नगर को सजाते हुए उन्हें बेहद खुशी हो रही है.  मुस्तकीम ने कहा  “अयोध्या नगरी बहुत ही खूबसूरत है और प्रभु राम सिर्फ हिन्दुओं के ही नहीं उनके भी हैं”. 

इसी भावना के साथ यह टीम केवल प्रदेश ही नहीं अपितु देश में भी नगर का नाम रोशन कर रही है. कई मौकों पर इन कलाकारों की प्रतिभा के गवाह खुद नगर के लोग हैं.  टीम के सदस्योंं में मोहम्मद मुस्तकीम के अलावा, दीक्षा गुप्ता, सोनू परिहार, विशाल कुशवाहा, मौसम खान  और अन्य इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. 

 

 

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *