श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी अक्षत कलश यात्रा

जालौन : अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाली रामलला की प्रतिष्ठा को लेकर हर नगर में पीले अक्षत के माध्यम से निमंत्रण भिजवाए जा रहे हैं. इसी कार्यक्रम को लेकर कल जालौन के उरई में अक्षत कलश यात्रा का बड़ी धूमधाम के साथ आयोजन किया गया. अयोध्या से आये हुए अक्षत कलश को लेकर यह यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से लेकर टाउन हॉल तक निकाली गई. नगर के विभिन्न संगठनों के लोगों व समाज के हर वर्ग एवं श्रेणी के लोगों ने बढ़चढ़ कर इस कलश यात्रा में हिस्सेदारी की. 

सदियों के संघर्ष के बाद विराजेंगे रामलला
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद रामलला लगभग 500 वर्षों के बाद अयोध्या में प्रतिष्ठित होंगे. जिसको लेकर देश ही नहीं अपितु विदेश में भी सनातन धर्मावलंबियों में भारी उत्साह का माहौल है. 22 जनवरी को लेकर देश के विभिन्न लोगों को निमंत्रण भेजा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले प्रभु के मुख को आयने में दिखाएंगे फ़िर उसके बाद ही सारी पूजापाठ विधिविधान से कराई जाएगी.

यात्रा में महिलाओं ने पहनी पारंपरिक पोशाकें
अक्षत कलश यात्रा में महिलाओं ने पारंपरिक तौर पर पोशाकें पहनी. उसी कलश को महिलाएं अपने सिर पर रखकर पूरे नगर में घूमी.इस मौके पर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. यात्रा में शामिल हुए रामभक्तों पर नगर के लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. यह यात्रा डीवीसी चौराहा, लालमन चौक, शहीद भगत सिंह चौराहा आदि जगहों से होकर निकली. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अखंड प्रताप, जिला प्रचारक शिवम, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, समिति के जिला समन्वयक डॉ अखंड प्रताप सिंह जी एवं नगर के अन्य सामाजिक लोग मौजूद रहे.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *