जालौन : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे के बाद अधिकारियों ने सख़्ती बरतना शुरू कर दिया है. दरअसल रविवार को कैथरी के पास लोडर और डंपर की टक्कर हो गई थी. इस घटना में लोडर के पलटने से उसमें सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इस हदसे के बाद प्रशासन हरक़त में आया और शहर की कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ओवरलोड लोडर और टैम्पो आदि को विशेष रूप से चेक किया गया. इस दौरान अपनी क्षमता से ज़्यादा सवारियों और सामान को ढो रहे हैं वाहनों का चालान काटा गया.
सड़कों पर ओवरलोड वाहनों की वजह से पहले भी सड़क दुर्घटनाएं होती आईं हैं. साथ ही जाम की समस्या भी बढ़ जाती है. नियम के अनुसार एक ट्रैक्टर पर दो से ढाई टन निर्धारित क्षमता है, लेकिन यहां तीन से चार टन तक एक ट्रैक्टर पर ढुलाई की जाती है. ओवरलोड के इस खेल पर ना तो संबंधित विभाग के अधिकारी ध्यान देते हैं और ना ही वरीय अधिकारी संज्ञान लेते हैं जिससे ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. यदि चेकिंग अभियान में शुरू से ही सख़्ती बरती जाए तो इस प्रकार की अप्रिय घटनाएं घटित ही न हों.