उरई: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई द्वारा विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट का इंदिरा स्टेडियम में आयोजन कराया जा रहा है. जिसमें उदघाटन कर्ता के रूप में प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, पुलिस अधीक्षक इरज़ राजा, प्रांत सह मंत्री चित्रांशु सिंह रहे. अतिथियों ने मां सरस्वती एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया. इसके बाद सदर विधायक ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. टूर्नामेंट की शुरुआत में दो टीमें वीर अभई एवं किसान क्रिकेट क्लब में कड़ा मुकाबला रहा लेकिन अंत में किसान क्रिकेट क्लब ने वीर अभई को हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज़ किया.
इस दौरान सदर विधायक गौरीशंकर ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने का एकमात्र साधन खेल ही है जिससे हम समाज मे फैले इस प्रकार के बुरे कृत्यों को रोक सकते हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने भी विद्यार्थी परिषद के इस कार्यक्रम की सराहना की.
आयोजकों ने क्या कहा?
प्रान्त सह मंत्री चित्रांशु सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही युवाओं को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करती आई है फ़िर चाहे वो अध्ययन का क्षेत्र हो या फ़िर खेल से संबंधित कोई कार्य ही क्यों न हो. कार्यक्रम संयोजक अभय दुवे रिनियाँ ने बताया कि यह टूर्नामेंट चार दिवसीय है. जिसकी शुरुआत आज हो गयी है. टूर्नामेंट में ज़िले की क़रीब आठ टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसमें प्रथम मुकाबला वीर अभई एवं किसान क्रिकेट क्लब गढर के बीच हुआ. इस दौरान विभाग संगठन मंत्री सौरभ शर्मा, जिला संयोजक सत्यम द्विवेदी, जिला सह संयोजक सहयोग नामदेव एवं शशांक चंदेल, प्रान्त कार्यसमिति सदस्य अंकित मिश्रा, आयुष मिश्रा, सूर्यांश राजावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.