ABVP ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया दीपोत्सव कार्यक्रम

जालौन: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई जालौन द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया. द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण में भारत का नक्शा बनाकर उसके चारों तरफ़ दीप प्रज्वलित किये गए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जालौन चेयरमैन नेहा मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अभाविप के विभाग संगठन मंत्री सौरभ शर्मा ने विवेकानंद जी एवं सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. सौरभ शर्मा ने कहा कि ABVP द्वारा हमेशा से ही समाजहित एवं राष्ट्रहित में कार्यक्रम होते हुए आये हैं इसी क्रम में समाज को जाग्रत करने एवं राष्ट्रवाद से जोड़ने के लिए दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया. 

2100 दीपों से जगमग हुआ द्वारिकाधीश प्रांगण
जालौन का द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण 2100 दीपों से जगमग हो उठा. अभाविप ने भारत के नक्शे को रंगों से भरकर उसके चारों तरफ़ दीप प्रज्वलित किये. नगर के लोगों ने उनके इस कार्यक्रम की ख़ूब सराहना की है. कार्यक्रम में नगर के लोगों ने भी इस कार्यक्रम काफ़ी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अभय राजावत, राजा सिंह सेंगर, सोनू चौहान, जिला संयोजक सत्यम द्विवेदी, प्रदेश सह सोशल मीडिया संयोजक सत्यम यागयिक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य कैलिया, नगर अध्यक्ष आशा प्रजापति, निखिल बाथम, गोपाल बाथम, अनूप दीक्षित, ध्रुव यागयिक, हरिओम पटेल, प्रियंका कुशवाहा, अमन पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *