महिलाओं को मिलने वाले पांच बेहतरीन स्मॉल बिज़नेस लोन

Business loan for women

आज के समय में महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी कर रही हैं और कुछ क्षेत्रों में वो पुरुषों से भी आगे हैं। ऐसे में बिज़नेस (Business) में महिलाओं की भागीदारी न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लगभग 80 लाख से ज़्यादा महिलाएं बिज़नेस करती हैं। इसमें सबसे ज़्यादा महिलाएं तमिलनाडु से हैं। ये तो हो गई महिलाओं और बिज़नेस में उनकी भूमिका की बात। लेकिन सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या महिलाओं को आगे बढ़ाने में हमारी सरकार कोई योगदान दे रही है या नहीं?

Small business loan for women

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिलाओं को विकसित करने और बिज़नेस में उनकी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारत में कई बिज़नेस लोन (Business loan) दिए जाते हैं।

स्मॉल बिज़नेस लोन क्या है?

स्मॉल बिज़नेस लोन (Small business loan) भी सामान्य बिज़नेस लोन (Business loan) की तरह ही होते हैं। हालांकि, ज़्यादातर बिज़नेस लोन पर अधिक ब्याज (High interest rate) देना पड़ता है, जबकि स्मॉल बिज़नेस लोन पर बहुत कम ब्याज (Low interest rate) देना होता है। भारत सरकार (Indian government) स्मॉल बिज़नेस (Small business) को बढ़ाने पर ज़ोर दे रही है। इसलिए स्मॉल बिज़नेस के लिए कम ब्याज पर लोन (Loan) दिए जाते हैं। कोई भी महिला या पुरुष जो स्मॉल बिज़नेस (Small business) करना चाहते हैं, वो इस लोन को ले सकते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे बिज़नेस लोन भी हैं, जो केवल महिलाओं (Business loan for women) को ही दिए जाते हैं। 

स्मॉल बिज़नेस लोन की ज़रूरत:

यह किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है कि कोई भी बिज़नेस (Business) स्टार्ट करने के लिए काफ़ी पैसों (Money) की ज़रूरत पड़ती है। कई बार हाथ में इतने पैसे नहीं होते हैं कि तुरंत बिज़नेस स्टार्ट किया जा सके। ऐसे में बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन (Business loan) की ज़रूरत पड़ती है। अगर आप स्मॉल बिज़नेस (Small business) शुरू करना चाहती हैं, तो आपको उसके लिए स्मॉल बिज़नेस लोन (Small business loan) लेना पड़ता है। आप लोन लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकती हैं और उससे होने वाले प्रॉफ़िट (Profit) से धीरे-धीरे करके लोन चुका सकती हैं।

Small business loan for women

भारत की कुल जनसंख्या में 48% महिलाएं हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बिज़नेस (Business) में उनकी हिस्सेदारी केवल 25% ही है। इसको बढ़ाने के लिए भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है और महिलाओं को स्मॉल बिज़नेस (Small business) के लिए कुछ ख़ास बिज़नेस लोन (Special business loan) भी देती है। आज हम आपको 5 ऐसे स्मॉल बिज़नेस लोन (Small business loan) के बारे में बताएंगे, जो केवल महिलाओं को दिए जाते हैं।

1- अन्नपूर्णा योजना के तहत स्मॉल बिज़नेस लोन:

स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर (State bank of mysore) द्वारा यह बिज़नेस लोन उन महिलाओं को दिया जाता है, जो केटरिंग का बिज़नेस (Catering business) स्टार्ट करना चाहती हैं। इस लोन की सहायता से महिलाएं केटरिंग के बिज़नेस में लगने वाली ज़रूरी चीजें ख़रीद सकती हैं। इस योजना के तहत 50,000 रूपये का लोन दिया जाता है, जिसे 36 महीनों की मासिक EMI में चुकाना होता है। इस लोन का ब्याज मार्केट रेट (Interest on market rate) पर आधारित होता है।

2- उद्योगिनी योजना के तहत स्मॉल बिज़नेस लोन:

पंजाब और सिंध बैंक (Punjab and sind bank) द्वारा यह बिज़नेस लोन उन महिलाओं को दिया जाता है, जो कृषि (Agriculture), रिटेल (Retail) और स्मॉल बिज़नेस (Small business) से जुड़ी होती हैं। इस लोन की शर्तें आसान और ब्याज बहुत कम होता है। यह बिज़नेस लोन (Business loan) लेने के लिए बिज़नेस करने वाली महिला की उम्र 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना के तहत स्मॉल बिज़नेस करने वाली महिलाओं को 1 लाख रूपये तक बिज़नेस लोन मिलता है।

3- महिला उद्यम निधि योजना के तहत स्मॉल बिज़नेस लोन:

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) द्वारा यह बिज़नेस लोन स्मॉल बिज़नेस (Small business) करने वाली महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए दिया जाता है। इस योजना के तहत मिलने वाले लोन से महिलाएं ब्यूटी पार्लर, डे-केयर, ऑटो-रिक्शा, दोपहिया वाहन या कार ख़रीद सकती हैं। हालांकि, ये सभी चीजें बिज़नेस (Business) के लिए ही होनी चाहिए। महिला उद्यम निधि योजना (PNB Mahila Udyam Nidhi Scheme) के तहत 10 लाख रूपये तक का लोन लिया जा सकता है, जिसे 10 वर्षों में चुकाना होता है। इस लोन का ब्याज भी मार्केट रेट पर आधारित होता है।

4- स्त्री शक्ति बिज़नेस लोन:

भारतीय स्टेट बैंक (State bank of india-SBI) द्वारा यह बिज़नेस लोन उन महिलाओं को दिया जाता है, जिनकी किसी फ़र्म या बिज़नेस (Firm or business) में कम से कम 50% की हिस्सेदारी (Partnership or stake or equity) हो। इस बिज़नेस लोन (Business loan) की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप 2 लाख रूपये से ज़्यादा का लोन लेंगी, तो ब्याज 0.50% कम हो जाएगा। इस योजना के तहत बिज़नेस (Business) करने वाली कोई भी महिला 20 लाख रूपये तक का लोन ले सकती है।

5- सेंट कल्याणी योजना के तहत स्मॉल बिज़नेस लोन:

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central bank of india) द्वारा यह बिज़नेस लोन उन महिलाओं को दिया जाता है, जो खुद का नया स्मॉल बिज़नेस (Small business) स्टार्ट करना चाहती हैं या मौजूदा बिज़नेस को बढ़ाना चाहती हैं। हालांकि, यह लोन केवल उन्ही महिलाओं को दिया जाता है, जो MSME, कृषि, रिटेल या ग्रामीण या कुटीर उद्योगों में शामिल होती हैं या शामिल होना चाहती हैं। इस लोन की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसके लिए किसी ज़मानत या गारंटी की ज़रूरत नहीं पड़ती है। इस योजना के तहत 1 करोड़ रूपये तक का लोन लिया जा सकता है। 

ऐसे बनाएं अपने बिज़नेस को आसान:

आपको बता दें कि लोन लेकर बिज़नेस शुरू करना बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात है, उसे सही से चलाना और मैनेज़ करना। बिज़नेस को अच्छे से चलाने और मैनेज़ करने में बैंक (Bank) की बड़ी भूमिका होती है। आज कल सब कुछ ऑनलाइन (Online) हो गया है, ऐसे में बिज़नेस की बैंकिंग (Business banking) को ऑफ़लाइन क्यों मैनेज़ किया जाए। ऑनलाइन बैंकिंग (Online banking) बिज़नेस को न केवल आसान बनाती है, बल्कि काफ़ी पैसे और समय भी बचाती है। वर्तमान में बिज़नेस और उसकी बैंकिंग को मैनेज़ करने के लिए कई ऐप और सॉफ़्टवेयर उपलब्ध हैं। लेकिन अगर आप अपने बिज़नेस को एक जगह बैठकर एक ही ऐप से मैनेज़ करना चाहती हैं, तो आपको OpenBook इस्तेमाल करना चाहिए।

Small business loan for women

इस ऐप को स्मॉल बिज़नेस (Small business) की हर ज़रूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके साथ ही यह एशिया का पहला ऐप है, जो बिज़नेस को मैनेज़ (Business management) करने के लिए फ़्री में एक ऑनलाइन बैंक अकाउंट (Online bank account) देता है। जिससे आप अपने बिज़नेस की बैंकिंग (Banking), बिलिंग (Billing), अकाउंटिंग (Accounting) और टैक्स (Tax) सब कुछ एक जगह पर आसानी से मैनेज़ कर सकती हैं। इसके ऑनलाइन अकाउंट में आप आसानी से पेमेंट कलेक्ट (Payment collection) कर सकती हैं और ट्रांसफ़र भी कर सकती हैं। साथ ही आपको बिल की पेमेंट को भी अकाउंटिंग से मैच नहीं करवाना पड़ता है, क्योंकि OpenBook में सारी पेमेंट्स, बिल से ऑटो-मैच (Auto-match) हो जाती है।

अब आप समझ गई होंगी कि स्मॉल बिज़नेस (Small business) के लिए लोन का क्या महत्व है और आप इसे आसानी से कैसे पा सकती हैं। इसके साथ ही बिज़नेस को आप कैसे आसानी से मैनेज़ कर सकती हैं। 

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *