बांदा| उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड में बद से बदतर होते हालात के बीच लोग अक्सर आत्महत्या करना ही ठीक समझते हैं. इनमें ज्यादातर संख्या सूखे मार झेल रहे और कर्ज के बोझ तले दबे किसानों की होती है. ऐसे में बांदा जिले की पुलिस अधीक्षक शालिनी ने प्रशासन की ओर से एक पहल की है. जहां वे अवसाद ग्रस्त किसान या आम नागरिक को आत्महत्या न करने के लिए समझा रहीं हैं , इसके लिए एसपी ने ‘लव यू लाइफ’ नामक एक कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम में मनोरंजन, खान-पान, नुक्कड़ नाटक, मैराथन और योगा के जरिए लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान देकर जिंदगी का मोल समझाया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक कम, सामाजिक कार्यकर्ता की पहचान बना चुकीं शालिनी ने कहा, “आत्महत्या करने वाले लोग ज्यादातर अकेलापन महसूस करते हैं। जब उन्हें ऐसा महसूस होता है कि उनकी कोई नहीं सुनता, तभी वह आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं।”
उन्होंने बताया कि बांदा पुलिस ‘लव यू लाइफ’ कार्यक्रम के जरिए मनोरंजन, खान-पान, नुक्कड़ नाटक, मैराथन और योगा के माध्यम से अध्यात्मिक ज्ञान देकर जिंदगी कितनी कीमती है? यह बता कर आत्महत्या रोकने की कोशिश करेगी.”
शालिनी ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ की तर्ज पर ‘महिलाओं और छात्राओं के मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग सुनिश्चित किया था. अब उन्होंने अवसाद ग्रस्त लोगों का अकेलापन दूर करने के लिए एक अनूठा कार्यक्रम शुरू करने की ठानी है, जिसका नाम है ‘लव यू लाइफ.’