बांदा में एक रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत की खबर है, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. कार में सवार ये लोग चित्रकूट में कामतानाथ के दर्शन कर लौट रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. इन लोगों में से पांच लोगों की पहचान हो गई है जबकि मृतक में शामिल एक शख्स की पहचान होना बकाया है.
बता दें जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के थाना माहराजपुर ग्राम खेरवा टमटम निवासी 25 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा, 22 वर्षीय शुभम, 31 वर्षीय राजेश, सिंचाई विभाग में टाइम कीपर के पद पर तैनात 59 वर्षीय ललित चौबे, 35 वर्षीय नितेश कुमार समेत 6 लोग बुधवार को गांव से अमावस्या के चलते चित्रकूट कामतानाथ भगवान के दर्शन करने कार से गए थे. वहां से दर्शन के बाद गुरुवार सुबह सभी लोग कार में वापस गांव लौट रहे थे. तभी रास्ते में गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ के पास उनकी कार को रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
मृतकों में राजेश विश्वकर्मा, शुभम, राजेश और 30 वर्षीय एक अज्ञात शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.