मणिकर्णिका का ट्रेलर देख खौल उठेगा हर बुंदेले का खून

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर में 1857 की क्रांति के उस समय को दिखाया गया है, जब अंग्रेजों ने झांसी के किले पर कब्जा करने के लिए उसे चारों ओर से घेर लिया था और इस बीच वीरांगना लक्ष्मीबाई उनकी फौज से लड़ रहीं हैं।

ट्रेलर से ही फिल्म की भव्यता का बखूबी अंदाज हो जाता है। वहीं कंगना ने भी वीरता, ममता, प्यार और गुस्सा के भावों को बहुत ही शानदार प्रस्तुत किया है। इस सब के बीच वीएफएक्स इसे बेहद शानदार बना देता है। ट्रेलर में अंग्रेज के सिर को बीच से काट देने वाला एक सीन है, जो आपको भीतर तक हिला देगा।

नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर कृष जगरलामुडी ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। वहीं जी स्टूडियोज और कमाल जैन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, जिसु सेनगुप्ता, जीशान अयुब और ताहिर शब्बीर जैसे तमाम कलाकार भी हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। बताया जा रहा है यह फिल्म 50 से अधिक देशों में रिलीज होगी।

बता दें इस फिल्म के लिए कंगना ने कड़ी मेहनत की है। वे सेट पर कई बार घायल भी हुईं। इतना ही नहीं फिल्म के लिए उन्होंने तलवारबाजी से लेकर घुड़सवारी तक के गुर सीखे हैं। ट्रेलर देखकर इस फिल्म से लोगों की काफी उम्मीदें बढ़ गई हैंc

About अमन गुप्ता

View all posts by अमन गुप्ता →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *