चित्रकूट: बुंदेलखंड के चित्रकूट में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी न कर पाने के गम में आत्महत्या कर ली। युवक जौनपुर जिले के माधवपुर का निवासी था और एक ट्रेंडिंग कम्पनी में ट्रेनी था। युवक अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने के कारण परेशान रहता था। इसी के चलते सोमवार को उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
वह अपने सहयोगियों के साथ कालूपुर गांव में किराए के मकान में रहता था। हर रोज की तरह सोमवार की सुबह वह शौच क्रिया के लिए रेलवे लाइन की ओर निकला, उसके दोस्त भी इधर उधर थे । इसी बीच एक ट्रेन उधर से गुजरी तो अचानक अब्दुल (19) ट्रेन के आगे कूद गया।
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, कोतवाल अनिल सिंह, दारोगा दयाल दास व पुष्पराज सिंह मृतक के कमरे पर पहुंचे और उसके दोस्तों से पूछताछ की । कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिससे उसकी आत्महत्या की पुष्टि हो गई। शाम तक परिजनों के आने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
बताया गया है कि अब्दुल ने लड़की के परिजनों को भी मनाने की कोशिश की थी लेकिन वे अपनी लड़की की शादी उससे कराने के लिए राजी नहीं हुए. इतना ही नहीं उसने अपने घर वालों से भी कहा था कि प्रेमिका से शादी न हुई तो घर का एक सदस्य कम हो जाएगा।