झांसी: प्रधानमंत्री आवास योजना योजना के तहत ग़रीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले वालों के आवास निर्माण में तेजी आ गई है। अब तक 7,602 आवास स्वीकृत हुए हैं जिनमें से 42 मकानों में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत दस हजार से भी अधिक लोगों ने आवेदन किए थे। जांच के बाद 7602 आवासों को स्वीकृति दे दी गई है।
लाभार्थी योजना का लाभ दोबारा न उठा पाएं, इसके लिए सभी पात्रों के आवास स्थल की सेटेलाइट से जियो टैगिंग कराई जा रही है। टैगिंग होने के बाद संबंधित पात्र व्यक्ति का पूरा ब्योरा ऑनलाइन हो जाता है। इसके बाद यदि वह दोबारा आवास योजना में लाभ लेना चाहता है तो उसका नाम स्वत: ही कट जाता है। टैगिंग और आवास का काम बैपकॉज कंपनी कर रही है।
कम्पनी ने अभी तक 4,299 आवासों की जियो टैगिंग कर ली है तथा 3,392 आवासों की पहली किस्त पचास हजार रुपये जारी कर दी गई है। 350 लोगों की पहली और आ गई है, जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। 546 पात्रों की दूसरी क़िस्त डेढ़ लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। इन्हें तीसरी क़िस्त के रूप में 50 हज़ार रुपये जारी किए जाने हैं। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि, जिन पात्रों के आवासों की जियो टैगिंग हो गई है, उन्हें ही पैसा भेजा जा रहा है। जल्द ही जियो टैगिंग कर पात्रों को उनकी क़िस्त भेजी जाएगी।
जानें क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसके माध्यम से नगरों में रहने वाले निर्धन लोगों को उनकी क्रयशक्ति के अनुकूल घर प्रदान किये जाएंगे। सरकार ने 9 राज्यों के 305 नगरों एवं कस्बों को चिह्नित किया है जिनमें ये घर बनाए जाएंगे।
3 में चरण में विभाजित की गई है योजना
● पहला चरण अप्रैल 2015 को शुरू किया था और जिसे मार्च 2017 में समाप्त कर दिया गया है इसके अंतर्गत 100 से भी अधिक शहरों में घरो का निर्माण हुआ है।
● दूसरा चरण अप्रैल 2017 से शुरू हुआ है जो मार्च 2019 में पूरा होगा इसमें सरकार ने 200 से ज्यादा शहरों में मकान बनाने का लक्ष्य रखा है।
● तीसरा चरण अप्रैल 2019 में शुरू किया जाएगा और मार्च 2022 में समाप्त किया जाएगा जिसमे बाकि बचे लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।
आवेदन का तरीका
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए आप दो तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो दोनों ही तरीको से ही आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन करने के लिए या तो आप निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर अथवा PMAY की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
● आवेदक को अपने आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी साथ ही वह या उसके परिवार का कोई सदस्य किसी और योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
● पहचान व आवास प्रमाण के लिए दस्तावेज की जानकारी देनी होगी जिसमें पैन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि शामिल हैं।
● आवेदक के अल्पसंख्यक समुदाय से होने पर उसका प्रमाण।
● आवेदक की राष्ट्रीयता का प्रमाण।
● आर्थिक रूप से कमजोर होने पर प्रमाणपत्र अथवा आय प्रमाण पत्र।
● सैलरी स्लिप।
● बैंक व खाता विवरण।
● आईटी रिटर्न स्टेटमेंट।
● संपत्ति मूल्यांकन प्रमाणपत्र।
● आवेदक को यह भी प्रमाण देना होगा की उसके पास कोई ‘पक्का’ घर नहीं है।