कालपी: एसडीएम ने सौभाग्य योजना के लिए ग्राम प्रधानों से मांगा सहयोग

कालपी: तहसील सभा कक्ष में बुधवार को एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने गांवों में चारागाह, खेल मैदान तथा सार्वजनिक स्थलों के अतिक्रमण का हाल जाना और ग्राम प्रधानों से सुझाव लिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों तथा लेखपालों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे स्थलों से तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी दिया। सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीणों के निःशुल्क विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए ग्राम प्रधानों से सहयोग की बात कही।

एसडीएम ने बैठक में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चरागाहों और खेल के मैदानों को कब्जे से मुक्त करा, उन्हें विकसित किया जाए। उन्होंने बताया कि शासन चाहता है कि प्रत्येक गांव में खेल मैदान और चरागाह हों, इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत के कर्मचारी जल्द से जल्द खेल मैदान व चरागाहों को विकसित करें। जिन ग्रामों में खेल के मैदानों व चरागाहों पर ग्रामीणों का कब्जा है या फिर कोई सरकारी इमारत बनी है वहां जल्द से जल्द पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटवाया जाए।

बैठक में संदीप कुमार गुप्ता, लेखपाल रणविजय सिंह, प्रमोद दुबे, शिवकुमार, हरेंद्र सिंह, परमानंद कुशवाहा, रामउजागर यादव, चंद्रपाल, बबलू महाराज, हरीबाबू, सोनेलाल, शिवबालक सिंह यादव, कुवंर बहादुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए शिव प्रसाद वर्मा, बीडीओ सत्ती दीन वर्मा, पीसी वर्मा, नरेश चंद्र दुबे, तहसीलदार भूपाल सिंह, वीर सिंह यादव, सुरेश कुमार, पवन सहित नदीगांव एव कोंच विकास खंडों की ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव मौजूद रहे।

क्या है सौभाग्य योजना :
● जिन लोगों का नाम साल 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना में है, उन्हें इस योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाता है।
● जिन लोगों का नाम सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 में नहीं है, उन्हें बिजली का कनेक्शन सिर्फ 500 रुपये के शुल्क पर मिल सकता है। ऐसे लोग यह 500 रुपये भी दस आसान किस्तों में चुका सकते हैं।

योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज :
● आवेदनकर्ता के पास वोटर कार्ड का होना अनिवार्य है।
● पैन कार्ड व आधार कार्ड भी होना चाहिए।
● आवेदनकर्ता यदि अन्य पिछड़ा वर्ग या अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति में आता है तो उसका प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
● आवेदनकर्ता के पास बीपीएल/एपीएल कार्ड भी होना चाहिए।

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *