बांदा में जज की दबंगई, नियम तोड़ने के बावजूद धौंस दिखाकर सीओ से छुड़ा ले गए कार

बांदा: बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा में बुधवार शाम एक जज साहब की दंबगई देखने को मिली। दरअसल नियम तोड़ते हुए जज साहब की कार पकड़ी गई तो उन्होंने अपने पद का रौब दिखाते हुए सीओ से अपनी कार तो छुड़ा ही ली बल्कि कथित तौर पर सीओ के साथ बदसलूकी भी की। पुलिस ने बताया उनकी कार में बिना बात के हूटर बज रहा था जबकि जज कार में मौजूद नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने कार को चालक सहित कब्जे में लेकर पुलिस चौकी भेज दिया। औरैया जिले में एसीजेएम के पद पर तैनात डॉ. सुरेश कुमार

नवरात्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर बांदा पुलिस जिला मुख्यालय के भीड़भाड़ वाले अलीगंज पुलिस चौकी के बाबूलाल चौराहे में वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक स्लेटी रंग की वैगनआर संख्या-डीएल 6 सीएल-1609 हूटर बजाते हुए कई बार गुजरी। स्थिति के संदिग्ध लगने पर पुलिस ने चालक और कार को हिरासत में लेकर अलीगंज पुलिस के हवाले कर दिया।

कुछ ही देर बाद रात करीब नौ बजे यहां से दो माह पूर्व औरैया जिले स्थानांतरित अपर मुख्य न्यायिक दंड़ाधिकारी (एसीजेएम) डॉ. सुरेश कुमार पुलिस चौकी आ पहुंचे और वहां मौजूद सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह जबरदस्त खरी-खोटी और पुलिस कब्जे से कार और चालक को छुड़ाकर चलते बने। इतना ही नहीं उनकी इस हरकत को कैमरे में कैद कर रहे कुछ इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों से भी वह उलझ गए और उनके कैमरे छीन कर जमीन पर पटक दिए। एसीजेएम की यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई।

यातायात निरीक्षक निरंजन पांडे ने बताया कि जिस वक्त जज चौकी में आए वे उस वक्त नशे की हालत में भी थे. हांलाकि इस सबंध में उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उनके आदेश के बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जाएगी।

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *