झांसी: बुंदेलखंड के झांसी में पिछले सात दिनों से अपनी मांग को लेकर अनशन कर रहे बदहाल किसानों ने अब प्रशासन को अपनी समस्याएं बताने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया है। मंगलवार को कई किसान पेंड यात्रा करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ये किसान कचहरी चौराहे के पास स्थित गांधी उद्यान से लेट-लेट कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने अपना ज्ञापन डीएम को सौंप दिया है।
पिछले महीने हुई बारिश में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और अब वे खाने तक के लिए मोहताज हैं। इसी के चलते किसान मुआवजे की मांग और जल्द से जल्द कृषि बीमा कंपनी से खरीफ की फसल का क्लेम दिलवाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं।
ज्ञापन में किसानों ने आगामी रबी की फसल के मद्देनजर खेतों में सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए नहरों की सिल्ट सफाई का इंतजाम करने की भी मांग की है। साथ ही अन्ना पशुओं की समस्या से भी निजात दिलाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।
इसके अलावा ज्ञापन में मूंग एवं मूंगफली की खरीददारी के लिए सरकारी खरीद केंद्र खुलवाए जाने समेत कई और मांगें भी शामिल हैं। किसानों का कहना है प्रशासन उनकी मांगों को जल्द से जल्द नहीं मानता तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। किसानों का ये आंदोलन बुंदेलखंड किसान पंचायत के बैनर तले चल रहा है।