5जी नेटवर्क के लिए नोकिया और बीएसएनएल ने मिलाया हाथ

नई दिल्ली: नोकिया और सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने मंगलवार को साझेदारी की घोषणा की है. इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर नोकिया के चेन्नई प्लांट में 4जी एलटीई प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर नई 5जी प्रौद्योगिकी की दिशा में काम करेंगीं. नोकिया अपने इस प्लांट में दूरसंचार उपकरणों का निर्माण करती है, जिसका घरेलू बाजार के साथ ही विदेशों में भी निर्यात किया जाता है.

बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, “नोकिया 5जी पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने में पहले से ही हमारे प्रमुख सहयोगियों में से एक रहा है, और अब हम इंडस्ट्री 4.0 समाधानों पर काम करेंगे.”

बीएसएनएल, नोकिया और चीनी कंपनी जेडटीई के साथ 5जी प्रौद्योगिकी का रोडमैप तैयार करने पर काम कर रही है. इस साल की शुरुआत में नोकिया और बीएसएनएल ने एक नेटवर्क आधुनिकीकरण समझौता किया था, जिसके तहत देश के पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में 4जी और वॉयसओवर एलटीई (वीओएलटीई) सेवाएं लांच की जाएंगी.

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *