दतिया: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे के के पहले दिन यानि सोमवार को दतिया पहुंच रहे हैं। यहां वे माँ पीताम्बरा के दर्शन करने के बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगें। इसके बाद वे डबरा और फिर ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी ने भी अपने मध्य प्रदेश दौरे की जानकारी ट्विटर पर दे दी है।
हिंदुस्तान के दिल, मध्य-प्रदेश, में आ रहा हूँ| आज, दतिया, डबरा और ग्वालियर में जन-सभा और रोड-शो के माध्यम से आपसे मिलने का सौभाग्य मिलेगा|
कार्यक्रम कुछ ऐसा रहेगा:
सुबह, 12:00 बजे: दतिया
दोपहर, 3:00 बजे: डबरा
शाम, 7:00 बजे: ग्वालियर#CongressSankalpYatra pic.twitter.com/5QQ0cashgb— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 15, 2018
दतिया में राहुल का प्रस्तावित कार्यक्रम
सुबह 11.20 बजे राहुल जी हेलीकॉप्टर से दतिया हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। यहां से वे पीताम्बरा पीठ जाएंगे। 11:35 बजे से उनकी पूजा अर्चना शुरू होगी। 30 मिनट तक पूजा अर्चना करने के बाद राहुल दोपहर 12.05 बजे पीतांबरा पीठ से स्टेडियम के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से दोपहर 1.30 बजे यानि 80 मिनट रुकने के बाद वे सीधे हवाई पट्टी के लिए रवाना हो जाएंगे। हवाई पट्टी पर लगभग एक घंटे तक कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक होगी। इसके बाद हेलीकॉप्टर से वे डबरा और फिर ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।
जनसभा स्थल, स्टेडियम मैदान की क्षमता 40 हजार लोगों की है। कांग्रेस जनसभा में लगभग 1 लाख लोगों के आने का दावा कर रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर स्टेडियम के अंदर और बाहर एलईडी स्क्रीन लगवाई गई जिससे आम जनता राहुल को करीब से देख सके।
इन जगहों पर ट्रैफिक रहेगा बाधित
सुबह 10.50 बजे से खैरी माता मंदिर से पीतांबरा पीठ तक जाने वाले रास्ते को 45 मिनट के लिए बन्द किया जाएगा जो 11.35 बजे पर खुलेगा। मंदिर में दर्शन के बाद जब राहुल गांधी स्टेडियम के लिए रवाना होंगे तो ट्रैफिक एक बार फिर से बन्द किया जाएगा। उनके स्टेडियम पहुंचने पर ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा। जनसभा खत्म होने से पांच मिनट पहले फिर ट्रैफिक बंद होगा। ट्रैफिक राजगढ़ चौराहा, बम बम महादेव, बस स्टैंड बायपास, हमीरपुर तिराहा और खैरी माता मंदिर पर रोका जाएगा।
कड़ी सुरक्षा में राहुल
राहुल गांधी सुरक्षा में एसपीजी घेरे के साथ पुलिस के एक हजार अतिरिक्त जवान भी रहेंगे। बाहर से पुलिस बल बुलाया गया है। स्टेडियम मैदान में जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान मंच और जनता के बीच 50 मीटर से ज्यादा की दूरी रहेगी। इसमें पत्रकारों का भी प्रवेश वर्जित रहेगा। सम्पूर्ण व्यवस्था एसपीजी के अधिकारी स्वयं देख रहे हैं।