जालौन: जालौन की कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरा में क़रीब आधा दर्जन लोग ख़राब खोया खाने से बीमार हो गए. उन सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि अब हालत स्थिर बताई जा रही है. कोंच SDM ज्योति सिंह मौक़े पर पहुंची और उन्होंने स्थिति का जायज़ा लिया.
बता दें कि ग्राम कुदरा में 20 अप्रैल को रामकिशोर की बेटी की शादी के लिए खोया मंगाया गया था. जब कुछ लोगों ने इसका सेवन किया तो उनके पेट में दर्द के साथ उल्टी और दस्त की भी शिकायत होने लगी. पीड़ितों ने खोया में चीनी मिलाकर उसको खा लिया. इनमें ज्यादातर महिलायें और किशोरियां शामिल थी. बीमार हुए लोगों में सीमा देवी(53), राधिका(24), गोमती(30), जान्हवी(15) आदि लोग शामिल थे. इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती किया गया. हालांकि सीमा व जान्हवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
एडीएसम ज्योति ने कहा जांच होगी
इस मामले पर कोंच SDM ज्योति सिंह ने सम्पूर्ण घटना का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि इलाज़ में किसी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ज्योति सिंह का कहना है कि जहां से खोया ख़रीदा गया था उसकी जांच कराई जा रही है.