जालौन में युवक का सिर कूचकर मर्डर, GIC मैदान में मिला

जालौन: बंगरा के जीआईसी इंटर कॉलेज के मैदान में सुबह युवक का शव मिला. जिसमें हत्या की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी,इंस्पेक्टर माधौगढ़ और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की . शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं परिजनों ने इसे हत्या होना बताया है.

माधौगढ़ थाना क्षेत्र के जीआईसी इंटर कॉलेज बंगरा के बीच मैदान में सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिला. मुंह के बल पड़े शव के चेहरे को पत्थर से कूंचने की संभावना प्रतीत हो रही है,जिससे उसकी मौत हुई है. पूरी घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है. क्योंकि जिस तरह से मृत युवक के शव के पास सोने चैन,और अन्य सामान मिला है,उससे यह तो तय है कि लूट या पैसे से कोई मतलब नहीं, जान से निपटाना ही उद्देश्य रहा होगा. घटना के पीछे क्या कारण है,स्पष्ट नहीं हो सका है.

रेंढर थाना के गड़ेरना गांव निवासी गौरव तिवारी (28) पुत्र रामदत्त सोमवार को शाम 6 बजे से लापता था. परिजनों के खोजबीन के बाद भी नहीं मिला. मंगलवार की सुबह जीआईसी कॉलेज में घूमने गए लोगों ने शव को देखा तो परिजनों को पता चला. हालांकि परिजनों ने कहा कि वह प्रधानों के कामों को करता था. उसकी किसी से कोई रंजिश न थी लेकिन जिस तरह घटना कारित की गई है,उसको देखते हुए लग रहा है कि कोई बड़ा कारण होगा. घटना की सूचना पर सीओ राम सिंह,इंस्पेक्टर पप्पू यादव और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं सीओ रामसिंह ने घटना पर कहा कि जांच चल रही है. 

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *