जालौन: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड जालौन की विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय गुढ़ा न्यामतपुर जालौन में किया गया. विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए इसके पूर्व दिनांक 21 सितंबर 2024 को विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रत्येक विद्यालय से तीन बच्चों का चयन किया गया था बच्चों के चयन के आधार पर कुल 52 विद्यालयों के 156 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 130 छात्र-छात्राओं ने विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. इसके अंतर्गत सबसे पहले चरण में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर परीक्षा कराई गई जिसमें उच्च स्थान प्राप्त करने वाले 25 बच्चों का चयन किया गया, इन 25 बच्चों का साक्षात्कार लिया गया इन साक्षात्कार के आधार पर टॉप 10 बच्चों का चयन किया गया. उन टॉप टेन बच्चों में से टॉप 5 बच्चे जिला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद 25 बच्चों में से पांच पांच बच्चों की पांच टीम बनाई गई, इन टीमों के बीच क्विज प्रतियोगिता कराई गई इस क्विज प्रतियोगिता में विजय टीम जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को स्टेशनरी किट दी गई. इसके अतिरिक्त परीक्षा में टॉप 10 बच्चों को विज्ञान किट पुरस्कार स्वरूप दी गई बच्चों को एक आर्ट किट भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कार स्वरूप दी गई,इसके अतिरिक्त क्विज में सर्वश्रेष्ठ टीम को भी सम्मानित किया गया सभी बच्चों को पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. कार्यक्रम में इसके बाद 100 बच्चे भी चयनित कर लिए गए जिन्हें राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत भ्रमण के लिए कानपुर या झांसी के विज्ञान केदो पर ले जाया जाएगा. ,इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राजपूत,विद्यालय के प्रबंधक श्री नितिन मित्तल ,विकासखंड की ए आरपी टीम से अमित गुप्ता, कृष्ण कुमार ,संदीप कुमार श्रीवास्तव ,प्रदीप कुमार अग्रवाल, वेद प्रकाश , एवं विद्यालय परिवार से सचिन अवस्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में गौरव खरे , अनअम आफरीन, मधुलता गुप्ता, राखी श्रीवास्तव ने सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक संसाधन केंद्र के समस्त स्टाफ के द्वारा विशेष सहयोग रहा.
Related Posts
About आदित्य हृदय
आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.
View all posts by आदित्य हृदय →