जालौन: कल दिनाँक 21 सितंबर को जालौन के ग्राम कुसमिलिया में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई अलख जगाने वाले स्व. श्री राम सिंह लोधी जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी मूर्ति का अनावरण एवं प्रसाद वितरण किया गया. स्व. श्री राम सिंह लोधी की मूर्ति का अनावरण कल दिनाँक 21 सितंबर को ग्राम कुसमिलिया अंतर्गत कुसमिलिया इण्टर के बगिया प्रांगण में उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने किया. जनपद में उनके प्रवेश करते ही सड़कों पर लोग स्वागत हेतु उमड़ पड़े, उसके बाद मूर्ति का अनावरण फीता काटकर एवं माल्यार्पण करके किया गया.
सभी को उनके बताए रास्ते पर चलने को कहा
इसके बाद सभा को सम्बोधित करते हुए उन्नाव सांसद ने स्व. राम सिंह को नमन कर सभी से उनके पदचिन्हों पर चलने को कहा. उन्होंने ये भी कहा कि अब उनके परिवार जन भी इस कार्य को आगे लाएं और उनका नाम रोशन करें. पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहा कि प्रधानाचार्य राम सिंह ने जीवन भर उसूलों की लड़ाई लड़ी. लोगों को शिक्षित करने के लिए उन्होंने अपना जीवन लगा दिया. सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने ग्राम मुहाना में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर द्वार बनवाने व कुसमिलिया इंटर कालेज में सीसी, सोलर लाइट और हैंडपंप लगाने की घोषणा की. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने जिला पंचायत सभागार में डॉ. बीआर अंबेडकर, अटल जी व कल्याण सिंह की मूर्तियां स्थापित करवाने की बात कही. विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी ने प्रधानाचार्य राम सिंह के जुझारुपन की तारीफ की. माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि प्रधानाचार्य राम सिंह बच्चों की शिक्षा के प्रति बहुत ही निष्ठावान थे. इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि आरपी निरंजन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आराधना राजपूत, ग्राम प्रधान उषा राजपूत, चंद्रवती राजपूत ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान हमीरपुर सांसद अजेंद्र राजपूत, प्रधानाचार्य धर्मेद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह, गोपीचंद बाबूजी, जुगराज सिंह, नारायण सिंह, डॉ. कृष्ण पाल सिंह , जितेन्द्र राजपूत शिक्षक आदि लोग मौजूद रहे.
अखिलेश की पार्टी का माफियाओं से गहरा संबध
साक्षी महाराज ने प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल के जबाब में कहा कि अखिलेश यादव मठाधीश और माफिया में अंतर ही नहीं जानते. मठाधीश तपस्या, साधना व विद्वता के बाद बनता है. जबकि माफिया हत्या, बलात्कार, व्याभिचार व जबरन जमीनों पर कब्जा कर बनता है. पूरा इंडी गठबंधन भ्रमित है. अखिलेश की पार्टी का माफियाओं से गहरा संबध रहा है. अतीक और मुख्तार जैसे उदाहरण सबके सामने हैं.