इलाहाबाद: राष्ट्रपति अवार्ड की तैयारी के लिए ममफोर्ड गंज स्थित प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र में इन दिनों स्काउट्स एवं गाइड्स का शिविर चल रहा है. इसी बीच शिविर में कुछ अव्यवस्थाओं की खबर सामने आई थी लेकिन जब हमारे सहयोगी संवाददाता शिविर स्थल पर पहुंचे तो उन्हें किसी तरह की खामी नहीं देखने को नहीं मिली.
शिविर स्थल पर मौजूद सभी शौचालयों की नियमित सफाई होने के साथ ही प्रतिभागियों के रहने का उचित प्रबंध भी किया गया है. शिविर संचालकों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व संगठन की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं इसलिए मीडिया में गलत खबरों को हवा दी जा रही है.
बता दें आर्मी कैंट एरिया के करीब मौजूद प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र में आए दिन कैंप होते रहते हैं. यहां स्काउट्स और गाइड्स के लिए अलग-अलग रहने के साथ ही और अलग शौचालयों की व्यवस्था भी है.
गर्मी के दिनों में छात्रों को ठंडा पानी मिल सके इसके लिए जगह-जगह घड़े भी रखवाए गए हैं और हॉल में पंखे भी लगे हैं. शिविर स्थल में एक छात्र के बैग चोरी हो जाने की बात पर अधिकारियों का कहना है कि शिविर के दौरान स्थल में हर समय गार्ड तैनात रहते हैं, ऐसे में कि किसी के बाहर से आकर चोरी करने करने का सवाल ही नहीं उठता.
प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राजेंद्र सिंह हंसपाल ने बताया कि यहां भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज के मैदान कुछ बाहर के बच्चे क्रिकेट खेलने भी आते हैं. इस वजह से यहां लगी खिड़कियों के कांच आदि टूट जाते हैं.
उन्होंने बताया कि शिविर में प्रतिभागियों को अपने बिस्तर लाने के साफ तौर पर निर्देश दिए जाते हैं इसके बावजूद शिविर संचालकों की ओर से छात्रों के लिए दरी और बिस्तर दे दिए जाते हैं ताकि जो छात्र बिस्तर इत्यादि नहीं ला सके उन्हें जमीन पर न सोना पड़े. उन्होंने बताया कि इस बार शिविर में संख्या ज्यादा है इसलिए अतिरिक्त दरी और बिस्तरों की व्यवस्था की भी गई है.
शिविर की अव्यवस्थों को लेकर जब हमने कुछ छात्र-छात्राओं से बात की तो उन्होंने कहा कि जब आप कैंप में आते हैं तो यहां आपको ये सिखाया जाता है कम से कम साधनों में आप कैसे अपनी जरूरतें पूरी कर सकें. छात्रों का कहना है कि कैंप में थोड़ी बहुत दिक्कतें तो होती ही हैं क्योंकि ये घर नहीं है लेकिन यहां फिर भी चीजें काफी हद तक सही हैं क्योंकि आम तौर पर स्काउट के कैंप शहर से दूर रिमोट एरिया में लगाए जाते हैं.
6 से 10 जुलाई तक चलने वाले इस तैयारी शिविर में राज्य के कई जिले से लगभग 450 स्काउट्स एवं गाइड्स यहां पहुंचे हैं. शिविर में प्रतिभागियों को राष्ट्रपति अवार्ड परीक्षा के दौरान ध्यान देने वाली जरूरी चीजों की तैयारी करवाई जा रही है ताकि राज्य से ज्यादा से ज्यादा स्काउट्स एवं गाइड्स को यह सम्मान मिल सके.