जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने भू राजस्व, परिवहन, स्टांप, वन, आबकारी, खनिज, नगर निकाय, लोक निर्माण विभाग, वाणिज्य कर, मंडी, बांट माप, विद्युत एवं अन्य विभिन्न विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि जो शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसी के सापेक्ष सभी विभाग प्रगति प्राप्त सुनिश्चित करें.
उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि विद्युत की आरसी वसूली शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं. तहसीलदार वसूली पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि राजस्व वादों में दायरे के अनुसार निस्तारण सुनिश्चित कराएं. साथ ही पुराने वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं. जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, विद्युत की राजस्व वसूली कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते स्पष्टीकरण के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि विकास एवं निर्माण कार्यों को सतत् रूप से जारी रखने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले राजस्व की शत-प्रतिशत वसूली की जाए. विद्युत देय में राजस्व वसूली में प्रगति खराब होने पर दोनों अधिशासी अभियंता विद्युत का स्पष्टीकरण के निर्देश दिए. समस्त विभागाध्यक्ष विद्युत बिल सितंबर माह तक जमा कराना सुनिश्चित करें. विधुत चोरी करने वालो को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन से सहयोग लेकर कार्यवाही की जाए. खनन प्रवर्तन के कार्यों में शिथिल प्रगति होने पर चेतावनी दी गई साथ ही निर्देशित किया गया कि प्रवर्तन की कार्यवाही शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाए.
उन्होंने उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, खनन अधिकारी व एआरटीओ को निर्देशित किया कि चेक गेट के माध्यम से जिन वाहनों के चालान हुए हैं, ऐसे वाहनों को चिन्हित करते हुए राजस्व वसूली की जाए साथ ही चालान जमा न करने वाले वाहनों को थानों में निरुद्ध किया जाए. उन्होंने स्टांप में राजस्व वसूली की प्रगति खराब होने पर माधौगढ़, कोंच व जालौन के सब रजिस्टार को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही की जाए एवं ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए.
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, समस्त उप जिलाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।