विजय चौधरी ने फीता काटकर टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ

जालौन: जनपद में जे०ई० टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ दिनांक 22 अगस्त 2024 को मॉर्निंग स्टार गर्ल्स सीनियर सेकेन्ड्री ऐकेडमी स्कूल सुशील नगर उरई में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी के द्वारा फीता काट कर किया गया. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डी०के० भिटौरिया ने अपने सम्बोधन मे दिमागी बुखार बचाव के टीकाकरण के लाभ के सम्बन्ध मे बताया तथा अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के 38 जनपदो में पूर्व में जे०ई० टीकाकरण किया जा चुका है.

यह अभियान केवल 4 जनपद मे जालौन, चित्रकूट, बदायू एवं रामपुर मे आयोजित किया जा रहा है जनपद मे 1-15 वर्ष के 567470 बच्चो का टीकाकरण किया जाना है. दिनांक-22/08/2024 को विभिन्न सरकारी/प्राईवेट स्कूलो मे 250 टीकाकरण सत्र आयोजित कर 41635 बच्चो का जे०ई० टीकाकरण का लक्ष्य है. जिसमे प्रथम दो सप्ताह स्कूलो मे तथा अगले दो सप्ताह समुदाय स्तर (आंगनवाडी केन्द्र/उपकेन्द्र / सार्वजनिक स्थल) पर सत्र आयोजित कर किया जायेगा. नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी ने अपने सम्बोधन मे उपस्थिति बच्चो के माता-पिता/अभिभावको को जे०ई० का टीका लगवाने के लिये प्रेरित करते हुये अपील की कि आप अपने एवं अपने अडोस पडोस के बच्चो का टीकाकरण नजदीकी सत्र स्थल पर जाकर कराने का कष्ट करे. अन्त में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डी०के० भिटौरिया स्कूल की प्रधानाचार्य को अपने बहुमूल्य सहयोग के लिये धन्यवाद किया.

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० डी०के० भिटौरिया, एस०एम०ओ० डा० अनविता मिश्रा, यूनिसेफ के रीजनल को-आर्डीनेटर गणेश पाण्डेय, मण्डलीय समनव्यक सुनील चौधरी, डी०एम०सी० अमर सिंह, यू०एन०डी०पी० के वी०सी०सी०एम० अजय महतेले, डब्लू० जे०सी०एफ० के दीपक कुमार दिवेदी, अर्वन को-आर्डीनेटर संजीव कुमार, समाज सेवी महेश चौधरी मटरा, स्कूल की प्रबंधक अर्चना सिंह एवं प्रधानाचार्य कुसम सिंह आदि उपस्थित रहे.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *