बुंदेलखंड: बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों जालौन, महोबा, हमीरपुर आदि में सुप्रीम कोर्ट के क्रीमीलेयर के फ़ैसले के विरोध में प्रदर्शन हुआ. विभिन्न संगठनों के संयुक्त बैनर के तले इसके विरोध में नारेबाज़ी हुई. प्रदर्शनकारियों के कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का यह फ़ैसला SC/SC एक्ट के लिये घातक है. इस प्रदर्शन में बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी, समाजवादी पार्टी आदि संगठनों के लोगों ने कलेक्टरेट में जमकर प्रदर्शन किया.
बाबासाहेब के सिद्धातों के ख़िलाफ़ बताया यह नियम
प्रदर्शनकारियों के कहना कि यह नियम संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों के ख़िलाफ़ है. इससे समाज मे द्वेष की भावना उत्पन्न हो सकती है. सभी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को गलत बताते हुए जातिगत जनगणना एवं आरक्षण को लेकर गंभीर संकट मानते हुए इस पर पुनर्विचार करने को कहा है. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इसका लाभ उन तक सही से नहीं पहुंचेगा जो उन्हें मिलना चाहिए तथा समाज में आपस में द्वेष की भावना उत्पन्न होगी.
प्रदर्शकारियों की पुलिस से झड़प
प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन जब प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए तो उनकी पुलिस से झड़प और धक्का-मुक्की हुई. ललितपुर में संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोड जाम करते हुए प्रदर्शन किया. जिससे जाम की स्थिति बन गयी तथा शहर के लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.