बुन्देलखण्ड के विभिन्न जिलों में मनाया गया ईद-उल-अज़हा, झांसी में नमाज़ पढ़ते समय रो पड़े नमाज़ी

बुन्देलखण्ड: सोमवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज़ पढ़ कर देश के अमन चैन के लिए दुआ मांगी. बुंदेलखंड के विभिन्न स्थानों पर लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए और उन्होंने एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी. आज ईद-उल-अज़हा का पर्व बेहद श्रद्धा भाव के साथ मनाया. यहां सुबह सभी जगह काजी ने नमाज़ अदा करवायी और उसके बाद लोगों ने मस्जिद से बाहर निकलकर गले लगकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी.

विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग रहे मौजूद
बुंदेलखंड में विभिन्न स्थानों पर मस्जिद में विभिन्न स्थानों पर शुभकामनाएं देने के लिए अनेक राजनैतिक दलों के लोग भी मौजूद रहे. दतिया में विधायक राजेन्द्र भारती एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अवधेश नायक मस्जिद पहुंचे. वहां उन्होंने मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों से मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी एवं सभी से शांति, सौहार्द एवम भाईचारे की भावना के साथ एक दूसरे के साथ रहने को कहा.

झांसी में नमाज़ पढ़ने के बाद रो पड़े नमाज़ी
झांसी में मुख्य नमाज़ बड़ी ईदगाह में मुफ़्ती साबिर कासमी ने अदा करवाई. नमाज़ अदा करने के बाद कुछ नमाज़ी रोने लगे. उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि देश में अमन चैन का माहौल रहे. नमाज़ अदा करने के बाद लोगों को एक दूसरे को गले लगकर मुबारकबाद दी.

सुरक्षा के रहे पुख़्ता इंतज़ाम
बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों जालौन, झांसी, टीकमगढ़, सागर आदि जिलों में नमाज करीब 2 घंटे सुबह 7:30 बजे से 9:30 तक अदा की गई. जहाँ विभिन्न स्थानों पर जहां नमाज़ पढ़ी जा रही थी सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम रहे. झांसी में डीएम और एसपी खुद तैनात रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया. सभी जगह भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात रहा. साथ ही 6 क्यूआरटी और एक रिज़र्व फ़ोर्स को रखा गया था.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *